रिटायर्ड शिक्षिका से 3.55 करोड़ ठगी के बाद पुलिस कमिश्नर ने सुझाएं उपाय, बताया कैसे-कैसे डरा सकते है साइबर फ्रॉड, बचने का भी बताया उपाय ...

वाराणसी के सिगरा की रहने वाली रिटायर्ड शिक्षिका शम्पा रक्षित को गिरफ्तारी का भय दिखाकर ₹ 3.55 करोड़ की ठगी के मामले में दो बैंककर्मी सहित छह की गिरफ्तारी के बाद भी अभी तक मुख्य सरगना का पता नहीं चल पाया है.

वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी के सिगरा की रहने वाली रिटायर्ड शिक्षिका शम्पा रक्षित को गिरफ्तारी का भय दिखाकर ₹ 3.55 करोड़ की ठगी के मामले में दो बैंककर्मी सहित छह की गिरफ्तारी के बाद भी अभी तक मुख्य सरगना का पता नहीं चल पाया है. इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कहा है कि साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूकता बड़ी जरूरी है। उन्होंने बताया कि अक्सर अपराधी दूसरे राज्य या विदेश में भी बैठा हो सकता है. ऐसे में जनता को किसी भी प्रलोभन से बचना चाहिए.

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति फोन या वीडियो कॉल पर आपको पुलिस, सीबीआई, ईडी, एनसीबी आदि का अधिकारी बनकर आपसे पैसों की मांग करता है या आपको जेल भेजने की धमकी देता है तो वह निश्चित रूप से साइबर अपराधी है.

यदि कोई पुलिसकर्मी बनकर आपके नाम से बुक पार्सल में नशीले पदार्थ मिलने और डरवाकर जेल भेजने की धमकी देते हुए पैसे की मांग करे तो सजग हो जाए.

यदि कोई आपकी लाटरी निकलने या विदेश में आपके लिए कोई कीमती गिफ्ट आने या किसी व्यक्ति द्वारा मरने से पूर्व वसीयत में आपके नाम करोड़ों रूपये देने की बात करता है एवं उस गिफ्ट, लाटरी या वसीयत के पैसे प्राप्त करने के लिए टैक्स, जीएसटी, कस्टम ड्यूटी, टोकन मनी आदि के नाम पर पैसे ट्रांसफर करने को कहता है, तब वह निश्चित रूप से साइबर क्रिमिनल है इनके झांसे में न आयें.

यदि कोई अनजान लड़की आपको फोन कर वीडियो काल करने को कहती है एवं कपड़े उतारने को कहती है तब कभी भी विडियो काल न करे. वह वीडियो रिकार्ड कर आपको ब्लैकमेल कर सकती है. अतः कभी भी अनजान व्यक्ति को वीडियो काल न करें.

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि डेबिट या क्रेडिट कार्ड बंद होने के नाम पर कोई आपसे ओटीपी मांगे तो कभी साझा न करें. बैंक आपसे कोई ओटीपी नहीं मांगता.

यदि आपके साथ साइबर फ्राड हो जाता है तो उसकी सूचना तत्काल टोल फ्री नंबर 1930 एवं अपने नजदीकी थाने पर दें. प्रत्येक थाने पर एक साइबर हेल्प डेस्क बनाई गई है. यदि पुलिस को समय से (कुछ घंटो के अन्दर) सूचना प्राप्त हो जाती है तो बैंक से वार्ता कर आपका पैसा लौटाया जा सकता है.