काशी के सभी लोगन के प्रणाम बा: अविनाशी काशी की काया में नवीनता लाने का कर रहे प्रयास, PM ने कर दी सौगातों की बरसात...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिगरा स्टेडियम से काशीवासियों को करोड़ों के परियोजनाओं की सौगात दी. इस दौरान उन्होंने काशीवासियों से अपने मन को जोड़ा और भोजपुरी में सबका अभिवादन किया. काशी की महिमा का बखान कर कहा हम निरंतर काशी की काया में नवीनता लाना चाहते है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे ही काशीवासियों को करोड़ों का सौगात देने संपूर्णानंद स्टेडियम पहुंचे, समर्थनों ने गगनभेदी 'मोदी-मोदी' के नारे लगाने लगे. जहां पीएम का स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया. सीएम योगी ने जरदोजी के बने विशेष अंगवस्त्रम पीएम को भेंट किया.
डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनसभा से पहले पीएम मोदी ने काशीवासियों को दी 1774.34 करोड़ की सौगात दी। हर-हर महादेव के उद्घोष के बाद पीएम ने भोजपुरी में भाषण की शुरुआत की. पीएम मोदी ने कहा कि सात वार और नौ त्योहार वाले शहर काशी के सभी लोगन के हमार प्रणाम हव।
सिगरा स्टेडियम में अपना सम्बोधन के दौरान पीएम ने विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के लोगों ने और मेरी काशी के लोगों ने जो समर्थन दिया, उमंग और उत्साह के साथ मेरा जो साथ दिया. इसलिए मैं आज जब चुनाव के बाद पहली बार आपके बीच आया हूं तो आदरपूर्वक काशीवासियों का, उत्तर प्रदेश के वासियों के धन्यवाद करता हूं.
दिव्य, भव्य, नव्य काशी में पिछले 8 वर्षों से विकास का जो उत्सव चल रहा है आज उसको हम एक बार फिर गति दे रहे हैं. काशी हमेशा से जीवंत निरंतर प्रवाहमान रही है, अब काशी ने एक तस्वीर पूरे देश को दिखाई है जिसमें विरासत भी है और विकास भी है. काशी में एक प्रोजेक्ट खत्म होता है, तो चार नए प्रोजेक्ट शुरू हो जाते हैं. आज भी काशी में 1,700 करोड़ रुपये के दर्जनों प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है. काशी में सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता और सुंदरीकरण से जुड़ी परियोजनाएं पूरी हो चुकी है.
अविनाशी काशी की काया में नवीनता लाने का कर रहे प्रयास
काशी की आत्मा अविनाशी है, लेकिन काया में निरंतर नवीनता लाने के लिए हम जी-जान से प्रयास कर रहे है. हमारा प्रयास काशी को और ज्यादा गतिशील, प्रगतिशील और संवेदनशील बनाने का है. काशी के जागरूक नागरिकों ने जिस तरह देश को दिशा देने वाला काम किया है, उसे देखकर मैं आनंदित हूं. काशी के नागरिकों ने पूरे देश को संदेश दे दिया है कि शॉर्ट-कट से देश का भला नहीं हो सकता. आज हम देख रहे हैं कि जब दुरगामी प्लानिंग होती है, तो किस तरह नतीजे भी निकलते हैं. 8 वर्षों में काशी का इंफ्रास्ट्रक्चर कहां से कहां पहुंच गया है. इससे किसान, मजदूर, व्यापारी सभी को लाभ हो रहा है. व्यापार बढ़ रहा है, कारोबार बढ़ रहा है, पर्यटन में विस्तार हो रहा है. देश और दुनिया से बाबा भक्त भारी संख्या में काशी आने वाले हैं. विश्वनाथ धाम परियोजना पूरी होने के बाद ये पहला सावन उत्सव होगा. विश्वनाथ धाम को लेकर पूरी दुनिया में कितना उत्साह है ये आपने बीते महीनों में खुद अनुभव किया है.
सावन के दौरान यहां बाबा के भक्तों को दिव्य, भव्य और नव्य काशी का भी अनुभव मिलेगा. दुनिया भर के श्रद्धालुओं और पर्यटकों को काशी में आस्था और आध्यात्म का निर्बाध अनुभव मिले ये हम सभी का कमिटमेंट है. हमारे लिए विकास का अर्थ सिर्फ चमक-धमक नहीं है. हमारे लिए विकास का अर्थ है- गरीब, दलित, वंचित, पिछड़े, आदिवासी, माताएं-बहनें इन सभी का सशक्तिकरण.
आज पीएम आवास योजना के तहत वाराणसी के 600 से अधिक गरीब परिवारों को अपना पक्का घर मिला है. जिन साथियों के घर का सपना आज पूरा हुआ है, उनको बहुत बहुत बधाई. हर गरीब परिवार को पक्का घर देना और हर ग्रामीण परिवार को पाइप के पानी से जोड़ने के संकल्पों पर हम तेजी से काम कर रहे हैं. जल जीवन मिशन के तहत दर्जनों पानी की परियोजनाओं पर काम शुरू हो चुका है। इससे हजारों परिवारों को, विशेष रुप से बहनों को बहुत सुविधा होगी.
हमारी सरकार ने हमेशा गरीब की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया है, उसके सुख-दुख में साथ देने का प्रयास किया है. कोरोना की मुफ्त वैक्सीन से लेकर गरीबों को मुफ्त राशन की व्यवस्था तक, सरकार ने आपकी सेवा का कोई अवसर छोड़ा नहीं है. काशी ज्ञान, आस्था और अध्यात्म की नगरी तो रही ही है. यहां खेल-कूद की भी एक समृद्ध परंपरा है. आज मैं यहां के खिलाड़ियो का उत्साह देख रहा हूं. मुझे लगता है कि यहां काशी में जो नया स्टेडियम बन रहा है, वो काशी को नई ऊंचाई पर ले जाने वाला है.
नावों को सीएनजी से जोड़ने का विकल्प दे रहे हैं
काशी के अनवरत विकास की ये धारा गंगा जी की तरह ऐसे ही अविरल बहती रहे, इसके लिए हम सभी को प्रयास करना है. काशी की और गंगा जी की स्वच्छता का जो संकल्प हमनें लिया है, उसे कभी भूलना नहीं है. एक तरफ हम देश के शहरों को धुआं मुक्त करने के लिए सीएनजी से चलने वाली गाड़ियों के लिए सुविधाओ का विस्तार कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ हम गंगा जी का ध्यान रखने वाले हमारे नाविकों की डीजल और पेट्रोल से चलने वाली नावों को सीएनजी से जोड़ने का भी विकल्प दे रहे हैं.
- काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में वैदिक विज्ञान केंद्र फेज-II का निर्माण कार्य
- थाना सिंधौरा में अनावासीय भवन का निर्माण कार्य
- पिंडरा वाराणसी में अग्निशमन केंद्र का निर्माण कार्य
- लहरतारा शिवपुर मार्ग पर वरुणा नदी पर सेतु का निर्माण कार्य
- बाबतपुर- कपसेठी-भदोही मार्ग पर उत्तर रेलवे के सम्पार संख्या 21ए / 2टी पर चार लेन रेलवे उपरगामी सेतु का निर्माण कार्य
- डॉ. भीम राव अम्बेडकर क्रीडा संकुल, बड़ा लालपुर, में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक का निर्माण कार्य
- डॉ. भीम राव अम्बेडकर क्रीडा संकुल, बड़ा लालपुर में सिंथेटिक बास्केट बॉल कोर्ट का निर्माण कार्य
- राजकीय वृद्ध एवं अशक्त महिला गृह दुर्गाकुण्ड वाराणसी में थीम पार्क का निर्माण कार्य
- वाराणसी शहर में ओटीएस से आरटीएस में अतिरिक्त सीवरेज फ्लो के डायवर्जन हेतु सीवर लाइन का निर्माण कार्य
- वाराणसी शहर के सिस वरुणा पेयजल आपूर्ति योजना में क्षतिग्रस्त राइजिंग मेन को बदलना एव लीकेज मरम्मत का कार्य
- वाराणसी नगर के मुकीमगंज एवं मछोदरी क्षेत्र के अन्तर्गत ट्रेचलेस विधि से सीवर लाइन बिछाने एवं तत्संबंधित कार्य
- जायका सहायतित गंगा एक्शन प्लान फेज-1 वाराणसी के पैकेज-4 के अन्तर्गत पुरानी ट्रंक सीवर लाइन (शाही नाला) का जीर्णोद्धार कार्य
- ट्रांस वरुणा क्षेत्र में 25782 सीवर हाउस कनेक्शन कार्य ।
- राजकीय बालिका गृह रामनगर का निर्माण कार्य
- वाराणसी शहर में 33/11 के0वी0 जीआईएस विद्युत उपकेन्द्र नगवॉ का निर्माण कार्य
- सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न निर्माण कार्य
- वाराणसी शहर के कामेश्वर महादेव वार्ड का पुनर्विकास कार्य
- लहरतारा से चौकाघाट फ्लाईओवर का नीचे वेंडिंग जोन और अवस्थापना सुविधाओं का विकास कार्य
- वाराणसी शहर में गंगा नदी में डीजल/पेट्रोल चालित 500 नावों का सीएनजी नावों में परिवर्तन किये जाने का कार्य
- वाराणसी के मिर्जामुराद, चोलापुर, जंसा एवं कपसेठी थानों में हॉस्टल/ बैरक एवं विवेचना कक्ष का निर्माण कार्य
- वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्रों में 8 सम्पर्क मार्गों का चौड़ीकरण व नव निर्माण कार्य
- फूलपुर सिन्धौरा सम्पर्क मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य
- पिण्डरा कठिरांव अन्य जिला मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य
- तहसील पिण्डरा के ग्राम महगांव ( कटेहरा) में आईटीआई निर्माण का कार्य
- धरसौना सिन्धौरा वाया चाँदपुर मवैया मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य
- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 7 सड़कों का निर्माण कार्य
- अक्षयपात्र फाउण्डेशन के मिड डे मील किचेन का निर्माण कार्य
- दशाश्वमेध घाट क्षेत्र पुनर्विकास परियोजना का निर्माण कार्य
- प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक अफोर्डेबल हाउसिंग इन- पार्टनरशिप के अन्तर्गत ग्राम दासेपुर, हरहुआ, वाराणसी में 608 ई0डब्ल्यू0एस0 भवनों का निर्माण कार्य
- वाराणसी जनपद के ग्राम तॉतेपुर में ग्रामीण पेयजल योजना कार्य
- वाराणसी शहर मार्ग लहरतारा- बीएचयू से विजया सिनेमा का 04 लेन एवं 06 लेन चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य
- वाराणसी शहर मार्ग पाण्डेयपुर फ्लाई ओवर से रिंग रोड का 04 लेन चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य
- वाराणसी शहर मार्ग कचहरी से संदहा का 04 लेन चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य
- वाराणसी में सर्किट हाउस भूतल न्यू ब्लाक के ऊपर अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कार्य
- वाराणसी भदोही ग्रामीण मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य
- वाराणसी के अर्न्तगत 4 सीसी मार्ग एवं 5 सम्पर्क मार्गों का नव निर्माण कार्य
- जनपद वाराणसी में बाबतपुर- मंगारी-चौबेपुर मार्ग पर बाबतपुर रेलवे स्टेशन के समीप सम्पार सं0-16सी पर रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण कार्य
- विश्वबैंक सहायतित उ0प्र0 प्रो-पुअर पर्यटन विकास परियोजना के अन्तर्गत सारनाथ बुद्धिस्ट सर्किट का विकास कार्य
- जनपद वाराणसी में ओवरऑल टूरिज्म डेवलपमेन्ट योजनान्तर्गत अष्ट विनायक, विनायक एवं द्वादशः ज्योर्तिलिंग यात्रा तथा अष्टभैरव, नव गौरी यात्रा हेतु पावन पथ का निर्माण कार्य
- जनपद वाराणसी में ओवर ऑल टूरिज्म डेवलपमेंट योजनांतर्गत पंचक्रोशी परिक्रमा यात्रा प्रथम पड़ाव (कन्दवा), द्वितीय पड़ाव (भीमचण्डी), तृतीय पड़ाव (रामेश्वर), चतुर्थ पड़ाव (शिवपुर) एवं पंचम पड़ाव (कपिलधारा) का पर्यटन विकास कार्य
- वाराणसी शहर के अन्तर्गत ओल्ड काशी के हबीबवपुरा वार्ड, चेतगंज वार्ड-1, चेतगंज वार्ड-2, पियरीकला वार्ड पार्ट-1, पियरीकला वार्ड पार्ट-2 एवं पानदरीबा वार्ड का सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन विकास कार्य
- डा० संम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिगरा का पुनर्विकास कार्य
- जल जीवन मिशन (हर घर नल योजना) के अन्तर्गत 68 ग्रामीण पेयजल योजनाओं का निर्माण कार्य