PM का आगमन: ट्रैफिक विभाग ने लागू किया रुट डायवर्जन, घर से निकलने के पहले पढ़े यह खबर...

देश के प्रधानमंत्री और काशी के सांसद नरेंद्र मोदी शुक्रवार (24 मार्च) को अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच रहे है.

PM का आगमन: ट्रैफिक विभाग ने लागू किया रुट डायवर्जन, घर से निकलने के पहले पढ़े यह खबर...

वाराणसी, भदैनी मिरर। देश के प्रधानमंत्री और काशी के सांसद नरेंद्र मोदी शुक्रवार (24 मार्च) को अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच रहे है. इस दौरान वह रुद्राक्ष कांवेंसन सेंटर में क्षय रोग को लेकर आयोजित कांफ्रेंस में हिस्सा लेंगे इसके अलावा संपूर्णानंद विश्वविद्यालय में जनसभा को संबोधित कर काशी को 1780 करोड़ रुपए की सौगात देंगे. जिसमें कैंट स्टेशन से गोदौलिया तक का रोप-वे परियोजना प्रमुख है. पीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने रुट डायवर्जन व्यवस्था लागू किया गया है. जिन मार्गों से होकर पीएम का काफिला गुजरेगा उस मार्ग पर तीन मिनट पहले यातायात को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया जाएगा.

अपर पुलिस उपायुक्त यातायात दिनेश कुमार पूरी ने बताया की पीएम के आगमन और प्रस्थान के दौरान शगुनहां तिराहा से बाबतपुर एयरपोर्ट और शहर की तरफ प्रतिबंध रहेगा. इस दौरान हरहुआ फ्लाईओवर के उपर से कोई भी वाहन संचालित नहीं होगा. भेलखा मोड़ तिराहा से कोई भी वाहन हरहुआ की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इसी तरह हरहुआ पंचकोशी तिराहा से पंचकोशी चौराहा रिंग रोड की तरफ कोई भी वाहन नहीं जाने दिया जायेगा.

गिलट बाजार तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को भोजूबीर तिराहा एवं तरना की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. भोजूबीर तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सर्किट हाउस एवं गिलट बाजार पुलिस चौकी की तरफ नही जाने दिया जायेगा. गोलघर कचहरी से किसी भी प्रकार के वाहन को पुलिस लाइन चौराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा. किसी भी वाहन को जे०पी० मेहता तिराहा से सर्किट हाउस /भोजूबीर की तरफ नही आने दिया जायेगा. कोई भी वाहन अम्बेडकर चौराहे से गोलघर कचहरी की तरफ नही आने दिया जायेगा. पुलिस लाइन चौराहे से गोलघर कचहरी की तरफ भी कोई वाहन नही आने दिया जायेगा. 

किसी भी वाहन को चौकाघाट चौराहे से तेलियाबाग तिराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. प्रदीप होटल तिराहे से किसी भी प्रकार के वाहनों को अमर उजाला तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. अंधरापुल  चौराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को मीराबाई तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. जय सिंह चौराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को मलदहिया चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इंग्लिशिया लाइन तिराहे से किसी भी वाहन को मलदहिया चौराहे की तरह नहीं जाने दिया जाएगा. धर्मशाला तिराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को इंग्लिशिया लाइन तिराहा और साजन तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. साजन तिराहा से मलदहिया की ओर भी प्रतिबंधित रहेगा. सिगरा चौराहे से सिगरा पेट्रोल पंप की ओर भी यातायात प्रतिबंधित रहेगा.