लापरवाही: चोरों में बियर शॉप से उड़ाए लाखों रुपए, रात्रि गश्त पर उठे सवाल...

लंका थाना अंतर्गत नगवा सामनेघाट मार्ग पर स्थित बियर की दुकान को रविवार की देर रात चोरों ने अपना निशाना बनाया। चोर दुकान की कैश बॉक्स तोड़कर लाखों रुपए उड़ा ले गए। 

लापरवाही: चोरों में बियर शॉप से उड़ाए लाखों रुपए, रात्रि गश्त पर उठे सवाल...

वाराणसी,भदैनी मिरर। लंका थाना अंतर्गत नगवा सामनेघाट मार्ग पर स्थित बियर की दुकान को रविवार की देर रात चोरों ने अपना निशाना बनाया। चोर दुकान की कैश बॉक्स तोड़कर लाखों रुपए उड़ा ले गए। 

मिली जानकारी के अनुसार नगवा पुलिस चौकी से थोड़ी दूरी ही दूरी पर एक बियर की दुकान है। रविवार की देर रात बियर की दुकान में पीछे लगे एक जास्ट फैन की जगह की दीवार तोड़कर चोर दुकान में दाखिल हुए। जिसके बाद चोरों ने सबसे पहले दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया। बाद में दुकान में बैठकर चोरों ने बियर पी और बाद में दुकान के कैश बॅाक्स से चोरी लगभग 3 लाख रुपए चुरा लिए। घटना की जानकारी मिलने पर सोमवार की सुबह दुकान संचालक हेमंत यादव ने पहुंचकर इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नगवा चौकी के पुलिस कर्मी दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटे है और मामले की छानबीन कर रहें है। 

वहीं दुकान संचालक हेमंत यादव ने बताया कि दो दिन बैंक में अवकाश होने के कारण बिक्री का पैसा दुकान में रखा था। बन्दी का दिन होने के कारण रविवार और शनिवार को बिक्री भी अधिक हुई थी। उसने बताया कि बीयर की दुकान का लाइसेंस उसकी मां स्वभावती देवी के नाम से है। हेमंत ने बताया कि बीयर की दुकान में काम करने वाले चार वर्कर दुकान से सटे बगल वाले कमरे में सो रहे थे। बारिश होने के कारण देर रात दीवार तोड़ते समय बगल वाले कमरे में सो रहे वर्करों को सुनाई नहीं पड़ी।

चौकी प्रभारी नगवां प्रभाकर सिंह ने बताया की तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है, कितने का समान चोरों समेटे है उसकी सूची मांगी गई है. अगल बगल लगे सीसीटीवी फुटेज से जांच की जा रही है.