मैदागिन पर राहुल गांधी के पक्ष में NSUI का प्रदर्शन, बोले कार्यकर्ता- अडानी के मुद्दे पर सरकार चुप क्यों?

राहुल गांधी के संसद की सदस्यता समाप्त होने पर मैदागिन स्थित राहुल गांधी के पक्ष में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध दर्ज करवाया.

मैदागिन पर राहुल गांधी के पक्ष में NSUI का प्रदर्शन, बोले कार्यकर्ता- अडानी के मुद्दे पर सरकार चुप क्यों?

वाराणसी, भदैनी मिरर। राहुल गांधी की संसद की सदस्यता समाप्त होने के बाद कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार पर हमलावर है. इसी क्रम में NSUI के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत कुमार तिवारी के नेतृत्व में मैदागिन स्तिथ राजीव गांधी स्मारक के पास जोरदार प्रदर्शन किया गया. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज करवाया.

सरकार का है अलोकतांत्रिक व्यवहार

एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत तिवारी ने कहा की जिस तरह विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ बीजेपी सरकार व्यवहार कर रही है वह पूर्ण रूप से अलोकतांत्रिक है.

अडानी के मुद्दे पर बहस को तैयार नहीं

रंजीत ने कहा की मोदी सरकार अडानी के मुद्दे पर बहस करने से डर रहे हैं यानी हम यह कह सकते हैं जिसके अंदर चोर होता है वही आंख छुपाता है. जिलाध्यक्ष एनएसयूआई वाराणसी ऋषभ पांडेय का कहना था कि भाजपा सरकार हमारे नेता राहुल गांधी से डर चुकी हैं और अडाणी मामले पर अपनी चुप्पी साधे हुई हैं. वर्तमान सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही हैं पर राहुल गांधी डरने वाले नहीं है. वह लगातार इस सरकार के खिलाफ आम जनता के लिए लड़ते रहेंगे हम सब एनएसयूआई के साथी राहुल गांधी जी के समर्थन में आंदोलन करते रहेंगे. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत तिवारी, एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष प्रफुल्ल पांडेय,प्रदेश महासचिव अभिषेक गिरी,प्रदेश महासचिव शिवम चौबे ,प्रदेश सचिव नीरज पांडेय,जिलाध्यक्ष ऋषभ पांडेय,महानगर अध्यक्ष संदीप पाल,जिलाउपाध्यक्ष शशांक शेखर, लकी पाल,अजय पाल, आदर्ष पाल आदि लोग उपस्थित रहे.