NDRF जवानों ने थामा झाड़ू, घाटों पर चलाया वृहद सफाई अभियान...
11 एनडीआरएफ के वाराणसी के बचाव कर्मियों द्वारा माँ गंगा के तट पर दशाश्वमेध घाट, राजेन्द्र घाट एवं दशाश्वमेध भवन वाराणसी मे भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार विशेष स्वच्छता पखवाड़ा “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के तहत वृहत स्वच्छता अभियान चलाया गया।
वाराणसी,भदैनी मिरर। 11 एनडीआरएफ के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में वाराणसी के बचाव कर्मियों द्वारा माँ गंगा के तट पर दशाश्वमेध घाट, राजेन्द्र घाट एवं दशाश्वमेध भवन वाराणसी मे भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार विशेष स्वच्छता पखवाड़ा “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के तहत वृहत स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस दौरान उप महानिरीक्षक ने बताया कि एनडीआरएफ टीमें अपने आस-पास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान, रैलियां, जागरूकता के कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित कर रहे हैं। आज एनडीआरएफ टीमों के द्वारा वाराणसी, लखनऊ, गोरखपुर एवं भोपाल में वृहत स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य जनसामान्य में अपने आस-पास के क्षेत्रों को स्वच्छ व साफ़ रखने के लिए जागरूक करना हैं। आपदाओं में राहत बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ सदैव तत्पर रहती है और इसके अतिरिक्त पर्यावरण संरक्षण में भी अपना योगदान देती है।
आज स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के साथ “फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन” का आयोजन “स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत” थीम के साथ गोदौलिया चौराहे से लेकर दशाश्वमेध घाट तक किया गया। जिसमें एनडीआरएफ के महिला एवं पुरुष बचाव कर्मियों के साथ अधिकारियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।एनडीआरएफ के साथ स्वच्छता अभियान में नगर निगम, जल पुलिस तथा नाविकों ने भी भाग लिया तथा जवानों के स्वच्छता अभियान के जज्बे को देखते हुए इलाकों से युवा वालंटियर और स्थानीय लोग भी शामिल हुये। उप महानिरीक्ष द्वारा स्वच्छता अभियान मे शामिल लोगों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया।