Microsoft Server Down: माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस ठप, वाराणसी एयरपोर्ट पर मैनुअली बन रहा बोर्डिंग पास..
माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर शुक्रवार को ठप हो गया, जिसके चलते देशभर में बैकिंग से लेकर, एयरलाइन और रेलवे जैसी सभी सेवाएं प्रभावित हुईं है.
Microsoft Server Down: माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर शुक्रवार को ठप हो गया, जिसके चलते देशभर में बैकिंग से लेकर, एयरलाइन और रेलवे जैसी सभी सेवाएं प्रभावित हुईं है, वहीं वाराणसी एयरपोर्ट पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है, सर्वर डाउन होने से बोर्डिंग पास मैनुअली बन रहे है.
भारत में एयरलाइनों ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट सर्वर में चल रही खराबी के कारण उनके नेटवर्क पर सिस्टम पर असर पड़ रहा है. इस आउटेज के कारण फ्लाइट बुकिंग, कैंसिलेशन से लेकर चेक-इन तक की सेवाएं प्रभावित हुईं हैं. रिपोर्ट के मुताबिक Frontier, Allegiant और SunCountry जैसी बड़ी एयरलाइंस कंपनियों की सेवाएं माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड आउटेज के कारण ठप हो गई हैं.
फ्रंटियर ने कहा कि वह सामान्य परिचालन फिर से शुरू करने की प्रक्रिया में है. भारत में इंडिगो, आकासा और स्पाइसजेट ने भी सेवा ठप होने को लेकर एडवाइजरी जारी की है.इस आउटेज पर दिल्ली एयरपोर्ट ने कहा, "वैश्विक आईटी आउटेज के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर कुछ सेवाएं अस्थायी रूप से प्रभावित हुईं. हम अपने यात्रियों को असुविधा कम करने के लिए अपने पार्टनर के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे एयरलाइन के संपर्क में रहें.
रिपोर्ट के मुताबिक इस आउटेज के कारण Frontier ने 147 उड़ानें रद्द की है और 212 का समय बदला गया है. इसके अलावा Allegiant की 45 फीसदी उड़ानें देरी से हुई हैं. Sun Country की 23% उड़ानों को भी देर से शुरू किया गया है.
कम्युनिकेशन में दिक्कत के कारण अमेरिकन एयरलाइंस ने भी अपनी सभी उड़ानें रोक दीं हैं. उधर, माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि यह आउटेज भारतीय समयानुसार 19 जुलाई को सुबह करीब करीब 3.30 बजे शुरू हुई. कंपनी ने कहा है कि आईटी की टीम इसे ठीक करने के लिए लगातार काम कर रही है.