शांतिपूर्ण संपन्न हो त्यौहार: CP और DM ने की संयुक्त बैठक, चौकसी बढ़ाने के निर्देश...

आगामी रंगभरी एकादशी, होली व शब-ए-बारात त्यौहार को लेकर पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने गुरुवार दोपहर दो बजे अपने कैंप कार्यालय पर जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ संयुक्त बैठक की.

शांतिपूर्ण संपन्न हो त्यौहार: CP और DM ने की संयुक्त बैठक, चौकसी बढ़ाने के निर्देश...

वाराणसी, भदैनी मिरर। आगामी रंगभरी एकादशी, होली व शब-ए-बारात त्यौहार को लेकर पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने गुरुवार दोपहर दो बजे अपने कैंप कार्यालय पर जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ संयुक्त बैठक की. इस दौरान तीनों त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. आगामी त्यौहारों को लेकर शहर में सतर्कता बढ़ाने के अफसरों ने निर्देश दिए है. एक ही दिन होली और शब-ए-बारात पड़ने की वजह से अफसरों ने खुफिया विभाग को अलर्ट कर दिया है.

आगामी त्यौहारों को लेकर अफसरों ने सभी विभागों को सामंजस्य स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए है. पुलिस कमिश्नर ने कहा है की अभी से प्रभावी गश्त करते हुए हुडदंग करने और क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों में निरोधात्मक कार्रवाई कर दी जाए. त्यौहारों को लेकर अभी से जाम की समस्याओं को लेकर भी चर्चा की गई. जिलाधिकारी ने बैठक में जनता को बिजली, पानी की आपूर्ति ठीक रखने के निर्देश दिए है. साथ ही उन्होंने कहा की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए. 

बैठक में मुख्य रूप से अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध संतोष कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त काशी जोन रामसेवक गौतम, पुलिस उपायुक्त गोमती जोन विक्रान्त वीर, पुलिस उपायुक्त यातायात एवं प्रोटोकॉल प्रबल प्रताप सिंह, पुलिस उपायुक्त सुरक्षा
एवं अभिसूचना सूर्यकान्त त्रिपाठी, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन मनीष कुमार शांडिल्य, सहित सभी विभागों के जिम्मेदार अफसर मौजूद रहे.