होली और G-20 को लेकर जोनलाधिकारी ने की बैठक, कहा प्रॉपर मॉनिटरिंग कर जनसमस्याओं का करें निस्तारण...

कज्जाकपुरा स्थित आदमपुर जोन कार्यालय में नगर निगम जोनलधिकारी राजेश कुमार अग्रवाल ने आगामी होली पर्व व G20 के मद्देनजर बैठक की।

होली और G-20 को लेकर जोनलाधिकारी ने की बैठक, कहा प्रॉपर मॉनिटरिंग कर जनसमस्याओं का करें निस्तारण...

वाराणसी,भदैनी मिरर। कज्जाकपुरा स्थित आदमपुर जोन कार्यालय में नगर निगम जोनलधिकारी राजेश कुमार अग्रवाल ने आगामी होली पर्व व G20 के मद्देनजर बैठक की। बैठक में आदमपुर व जैतपुरा जोन के भी सफाई एव खाद्य निरीक्षक सुजीत गुप्ता व भानु प्रताप सिंह व दोनों जोन के 20 वार्डों के सुपरवाईजर उपस्थित रहे। 

इस दौरान जोनल अधिकारी राजेश कुमार अग्रवाल कहा कि काशी G20 का प्रतिनिधित्य कर रहा है ऐसे में किसी तरह की कोई कोताही नही बरती जाएगी। इसे लेकर नवागत नगर आयुक्त के निर्देश पर आज यह बैठक आहूत की गई है। उन्होंने बताया की बैठक में दोनों सफाई निरीक्षकों को ड्रेस कोड में रहने और उनके क्षेत्रों में सुबह 5 से 8 सफाई व्यवस्था को लेकर निरक्षण करते रहने का निर्देश दिया गया है। 

इसके साथ ही किसी भी वार्ड में गंदगी, पेयजल अथवा सीवर समस्या होने पर तुरन्त इसके निवारण का निर्देश दिया गया है। जोनल अधिकारी ने बताया कि उनके द्वारा भी 10 वार्डों का निरीक्षण कर जनता की समस्याओं को सुना जाएगा और उसका निस्तारण किया जाएगा।

जोनल अधिकारी ने बताया कि नवागत नगर आयुक्त का कहना है कि हम जनता की सेवा के लिए वाराणसी आये हैं और उनकी मंशा और आदेश के अनुरूप कार्य किया जाएगा। रात में भी सफाई व्यवस्था का कार्य होगा। इसकी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी जोनल अधिकारियों को दी गई है। जिसका पूरी तरह निर्वहन किया जाएगा।