मौलाना मुफ्ती हारून रशीद नक्शेबंदी की अपील - जम्हूरियत के खिलाफ काम करने वाले PFI जैसे संगठनों से दूर रहे...

भारत सरकार द्वारा पीएफआई पर 5 वर्षों के लिए लगाए गए बैन पर मौलाना मुफ्ती हारून रशीद नक्शेबंदी ने बड़ा बयान दिया है।

मौलाना मुफ्ती हारून रशीद नक्शेबंदी की अपील - जम्हूरियत के खिलाफ काम करने वाले PFI जैसे संगठनों से दूर रहे...

वाराणसी,भदैनी मिरर। भारत सरकार द्वारा पीएफआई पर 5 वर्षों के लिए लगाए गए बैन पर मौलाना मुफ्ती हारून रशीद नक्शेबंदी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है की हिंदुस्तान के अंदर कोई भी संगठन हो अगर वह जम्हूरियत के खिलाफ कदम उठाता है तो यह यकीनन गलत है। ऐसे संगठनों से दूर रहने की जरूरत है। 

उन्होंने कहा की मैंने दो वर्ष पूर्व भी पीएफआई को लेकर एक संदेश दिया था आज भी वही संदेश देना चाहूंगा की बनारस की अपनी अलग पहचान है। यहां गंगा जमुनी तहजीब को महफूज रखकर कोई भी कार्य किया जाता है, इसलिए सभी से यह अपील है मेरी की पीएफआई से सजग रहें, ऐसे संगठन से दूर रहें। खासकर युवाओं से अपील है की वह अपने भविष्य को महफूज रखें, इनके बहकावे में आने से पूरा कौम बदनाम होगा।