हादसे से सबक: अफसरों ने नाविकों को चेताया यात्रियों की जान जोखिम में डाली तो खैर नहीं, नाव पर न करें नशा, 3 नावें जब्त...
वाराणसी,भदैनी मिरर। हादसे से सबक लेते हुए कमिश्नरेट के घाट किनारे सभी थाने अब सक्रिय हो गए है। गंगा में नाविक यात्रियों की जान जोखिम में न डाले इसको लेकर सीपी ए. सतीश गणेश के निर्देश पर बैठक और जांच दोनों शुरु कर दी गई है। शनिवार की शाम एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने नाविकों संग बैठक की तो एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह देर रात अस्सी घाट चौकी क्षेत्र के पुलिसकर्मियों संग इंस्पेक्टर रामाकांत दुबे के मीटिंग की।
दोनो एसीपी ने स्पष्ट कहा की समय - समय पर नावों की रैंडम चेकिंग कराई जाएगी, क्षमता से ज्यादा सवारी मिलने पर तत्काल नाव जब्त की जाएगी। कोई भी नाविक नशे में नाव का संचालन नहीं करने पाए। इसके अलावा घाटों पर अतिक्रमण न हो पाए इसका भी ध्यान रखना होगा।
वही एसीपी दशाश्वमेध ने शनिवार को चेकिंग की तो दर्जनों नावों को चेतावनी दी तो वही, क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले 3 नावें जब्त भी की।
बता दें , भेलूपुर के प्रभु घाट पर नशे में नाव चलाते समय नाव में पानी भर जाने से बड़ा हादसा हो गया था। गंगा में 6 लोग डूब गए थे, जिसमें 2 को बचाया गया, जबकि नाविक सहित 4 लोग की मौत हो गई थी।