लीला मंचन के दौरान फूहड़पन को रोकेगी काशी का गौरव झांकी परिवार संस्थान, पराड़कर भवन में आयोजित पत्रकारवार्ता में दी जानकारी
शादी-विवाह सहित अन्य स्थानों पर लीला मंचन के दौरान होने वाले फूहड़पन को रोकने के लिए काशी का गौरव झांकी परिवार संस्थान की स्थापना की गई है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। शादी-विवाह सहित अन्य स्थानों पर लीला मंचन के दौरान होने वाले फूहड़पन को रोकने के लिए काशी का गौरव झांकी परिवार संस्थान की स्थापना की गई है. यह जानकारी शुक्रवार को संस्था के विजय वाल्मीकि ने पराड़कर भवन में आयोजित पत्रकारवार्ता में दी.
विजय बाल्मिकी ने बताया की उनका मुख्य उद्देश्य है देवी-देवताओं के नाम से शराब सिगरेट पीकर अभद्रता परोस रहे कलाकारों पर बैन लगाने की मांग करना है. कहा की बहुत से बाहरी कलाकर जो काशी को जानते तक नहीं वह आज काशी के कलाकारों को बदनाम कर रहे. बहुत सी लड़कियां-महिलाएं जो मां दुर्गा का रूप धारण कर अपनी जिम्मेदारियां निभा रही है वह ऐसे लोगों के कुकर्मों से बदनाम हो रही.
विजय बाल्मिकी ने बताया की हम मांग करते है की कलाकरों को बदनाम करने वालों पर कम से कम आर्थिक दंड व जेल की सजा का प्रावधान हो. ऐसे लोगों के खिलाफ गौरव झांकी परिवार संस्थान मुकदमा दर्ज करवाएगी.