स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर 3 करोड़ की ठगी, दो मुकदमों में 5 नामजद...

कूटरचित दस्तावेज के सहारे कुबेर कॉम्प्लेक्स में वेजेंटम सिक्योरिटीज कंपनी के नाम पर स्टॉक मार्केट में मुनाफा देने का झांसा देकर करीब तीन करोड़ की ठगी करने वाले पांच के विरुद्ध सिगरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर 3 करोड़ की ठगी, दो मुकदमों में 5 नामजद...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कूटरचित दस्तावेज के सहारे कुबेर कॉम्प्लेक्स में वेजेंटम सिक्योरिटीज कंपनी के नाम पर स्टॉक मार्केट में मुनाफा देने का झांसा देकर करीब तीन करोड़ की ठगी करने वाले पांच के विरुद्ध सिगरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. इसके पहले भी इंदौर (मध्यप्रदेश) की महिला नीलोफर ने 13 मार्च 2023 को 39 लाख 89 हजार रुपए ठगी का चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. जिसमें देवाशीष खमारु जिला जेल में निरुद्ध है.

जानकारी के अनुसार भोपाल (मध्यप्रदेश) के भरतनगर निवासी अविनाश नेमचंद जैन और आयुष भार्गव (अप्पू घर कॉलोनी) कमच्छा ने शिकायत दर्ज करवाया है. अविनाश नेमचंद जैन ने बताया कि साल 2020 में वाराणसी निवासी रिश्तेदार अभिनंदन जैन के जरिये कंपनी व इसके संचालक के बारे में जानकारी हुई. बताया गया कि स्टॉक मार्केट में निवेश कर अच्छा मुनाफा दिलवा रहे हैं. एक बार दो करोड़ 88 लाख, एक बार एक करोड़, बीच में कुछ लाख रुपये निवेश के लिए दिये. करीब तीन करोड़ रुपये निवेश किया था. आरोपियों ने उनके रुपये हड़प लिये, मांगने पर धमकी देते है. पुलिस ने सरायसुर्जन निवासी अभिनंदन जैन, कंपनी के संचालक सीर गोवर्धनपुर निवासी देवाशीष खमारू, कंपनी में कार्यरत गिलट बाजार निवासी आद्या सिंह, गुरुबाग निवासी पूजा अग्रवाल पर केस दर्ज किया है.

आयुष भार्गव ने भी सिगरा थाने में केस दर्ज कराया है. बताया कि उसके 27 लाख 50 हजार रुपये हड़प लिये गये. आयुष की तहरीर पर पुलिस ने अभिनंदन, देवाशीष, आद्या और पूजा के साथ ही देवाशीष की मां दिप्ती को भी नामजद किया है. पूरे मामले में सिगरा पुलिस जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है.