प्राथमिक पाठशाला मलदहिया में पहला खिलौना लाइब्रेरी खुला, एनजीओ के मदद से अब यहां खुलेगी दूसरी लाइब्रेरी...
एक एनजीओ की मदद से प्राथमिक पाठशाला मलदहिया में जनपद का पहला खिलौना लाइब्रेरी खुला है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। मलदहिया स्थित प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को जनपद की पहली खिलौना लाइब्रेरी खोली गई। लाइब्रेरी का उद्घाटन श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के अर्चक श्रीकांत मिश्रा ने किया। उन्होंने बीएसए द्वारा प्राथमिक विद्यालय में की गई इस शुरुआत की सराहना करते हुए कहा की प्राथमिक विद्यालय में बच्चों की संख्या कम होती जा रही है और जो बच्चे आते भी हैं तो बहुत ही गरीब परिवारों से आते हैं। ऐसे बच्चों के लिए इस तरह की सुविधाएं देना अत्यंत सराहनीय हैं। इससे छात्रों की विद्यालयों में संख्या भी बढ़ेगी।
इस दौरान बीएसए अरविंद कुमार ने बताया की जिले में यह पहली खिलौना लाइब्रेरी खुली है। यह लाइब्रेरी छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने, एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग, खेल खेल में सीखने और तार्किक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से खोली गई है। इसे खोलने में मुख्य रूप से एनजीओ का सहयोग है। एनजीओ के सहयोग से ही अगली लाइब्रेरी पिशाचमोचन प्राथमिक विद्यालय में खोली जाएगी।