ऊर्जा मंत्री ने भिखारीपुर स्थित PVVNL कार्यालय का किया निरीक्षण, बैठक में बोले- दुरुस्त करें गड़बड़ी आपूर्ति में न हो दिक्कत...

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने शनिवार को भिखारीपुर स्थित पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम परिसर का निरीक्षण किया.

ऊर्जा मंत्री ने भिखारीपुर स्थित PVVNL कार्यालय का किया निरीक्षण, बैठक में बोले- दुरुस्त करें गड़बड़ी आपूर्ति में न हो दिक्कत...

वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा शनिवार को वाराणसी पहुंचे. उन्होंने भिखारीपुर स्थित पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विद्युत शिकायतों के ट्रोल फ्री नंबर 1912 एवं कस्टमर केयर कार्यालय का भी निरीक्षण कर तैनात कर्मियों से वार्ता कर शिकायतों की संख्या और उसके निस्तारण का तरीका पूछा.


ऊर्जा मंत्री उसके बाद वाराणसी, प्रयागराज, मिर्जापुर, आजमगढ़ मंडल के अफसरों संग निगम सभागार में बैठक की. जून माह में विद्युत आपूर्ति की खराब स्थिति पर उन्होंने नाराजगी जताई कहा की विद्युत आपूर्ति की जो स्थिति पिछले महीने रही वह अब दोबारा न हो. उन्होंने कहा की सावन माह में 24 बिजली आपूर्ति के सीएम के निर्देश है, ऐसे में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.


 ऊर्जा मंत्री ने बेहतर विद्युत आपूर्ति पर जोर देते हुए कहा की दो महीने के भीतर व्यवस्थाएं दुरुस्त हो इसके लिए अभी से काम शुरू करें और जर्जर तार, खराब ट्रांसफार्मर सहित अन्य खबर उपकरणों को दुरुस्त करवाएं. उन्होंने कहा की आने वाले दिनों में उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति खराब होने की शिकायत नहीं आनी चाहिए.

बैठक में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी शंभू कुमार,स्टाफ आफिसर और अधीक्षण अभियंता आरके बंसल के साथ ही मंडलों के अफसर मौजूद रहे.