शुरु हुआ विरोध: CM को संबोधित ज्ञापन सौंपकर बिना शर्त रिहा करने की मांग, पेपर लीक मामलें में पत्रकारों भेज दिया है जेल...

Demand for unconditional release by submitting memorandum addressed to CM journalists have been sent to jail in paper leak casesशुरु हुआ विरोध: CM को संबोधित ज्ञापन सौंपकर बिना शर्त रिहा करने की मांग, पेपर लीक मामलें में पत्रकारों भेज दिया है जेल...

शुरु हुआ विरोध: CM को संबोधित ज्ञापन सौंपकर बिना शर्त रिहा करने की मांग, पेपर लीक मामलें में पत्रकारों भेज दिया है जेल...

वाराणसी,भदैनी मिरर। इंटरमीडिएट के अंग्रेजी के प्रश्न पत्र के लीक होने की खबर चलाने पर बलिया के पत्रकारों की हुई गिरफ्तारी के विरोध में बुधवार को  ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद शाखा वाराणसी इकाई के पत्रकार सदस्यों ने सांकेतिक हड़ताल करते हुए मुख्यमंत्री  को संबोधित ज्ञापन पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण को सौप  कर। उनकी बिना शर्त रिहाई की मांग की। 

बता दें कि अंग्रेजी प्रश्न पत्र लीक होने के बाद बलिया के  के पत्रकारों द्वारा समाचार का प्रकाशन किया गया था  जिससे नाराज प्रशासन के लोगों ने तीन पत्रकारों अजीत कुमार ओझा दिग्विजय सिंह एवं मनोज गुप्ता के ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था। इस दौरान पत्रकारों ने कहा कि पत्रकारों के सम्मान सुरक्षा एवं संरक्षा का खुला उल्लंघन करते हुए पत्रकारों को जेल भेजा गया है ।जो घोर निंदनीय है। मुख्यमंत्र  पत्रकारों को बिना शर्त रिहा करने का आदेश दें तथा भविष्य में पत्रकारों के संरक्षण सुरक्षा एवं सम्मान की रक्षा हेतु पुनः प्रदेश के सभी जनपदों के उच्चाधिकारियों को निर्देशित करने की महती कृपा करें। 

इस दौरान अध्यक्ष प्रकाश वर्मा, प्रांतीय महामंत्री आरपी सिंह, प्रदेश प्रवक्ता कन्हैयालाल पथिक, महामंत्री अवनीश मिश्रा, मंडल संरक्षक विनय मौर्या, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार पटेल, तहसील अध्यक्ष सदर विक्की मध्यानी, तहसील अध्यक्ष पिण्डरा अरविंद मिश्रा, तहसील सचिव राजातालाब नीरज सिंह, सर्वेश यादव, आशीर्वाद गुप्ता, शिवम गुप्ता, शुभम शुक्ला, रोहित पटेल, श्याम सुंदर पटेल, धर्मेंद्र कुमार पटेल, विनोद कुमार पटेल, दीपक कुमार पटेल सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित थे।