DM ने लिया निकाय चुनाव को लेकर पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल से लेकर स्ट्रांग रूम तक का लिया जायजा, जाने क्या दिया निर्देश...
निकाय चुनाव को लेकर कभी भी बिगुल बज सकता है. इसको लेकर जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने पोलिंग पार्टी रवाना स्थल से लेकर स्ट्रांग रूम तक का गुरुवार को निरीक्षण किया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन -2022 की तैयारियों का गुरुवार को जिलाधिकारी एस० राजलिंगम ने पुलिस लाइन में पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल और पहड़िया मंडी में पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओ का जायजा लिया.
जिलाधिकारी ने पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल एवं मतगणना के लिए चिन्हित किये गए हॉल/कक्षों के बारे में जानकारी लेते हुए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये. स्ट्रॉग रूम बनाये जाने के लिए चिन्हित कक्ष का भी निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
मतगणना स्थल पर सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे, बेरिकेडिंग आदि व्यवस्थाओ को सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने समुचित साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने पर भी विशेष जोर दिया. इसी दौरान जिलाधिकारी ने नामांकन स्थल जेपी मेहता इंटर कॉलेज सुअरबडवा का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी रण विजय सिंह व निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी उपस्थित रहे.