होली और शब ए बारात को लेकर DCP ने की चौकी प्रभारियों संग बैठक, कहा मुस्तैदी से करें ड्यूटी लेकिन न होने पाए किसी से बदसलूकी...
पुलिस उपायुक्त (DCP) काशी जोन आर.एस. गौतम ने एसीपी भेलूपुर, कोतवाली, दशाश्वमेध की उपस्थिति में जोन के सभी चौकी प्रभारियों की होली और शब-ए-बारात के सम्बन्ध में बैठक की.
वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस उपायुक्त (DCP) काशी जोन आर.एस. गौतम ने एसीपी भेलूपुर, कोतवाली, दशाश्वमेध की उपस्थिति में जोन के सभी चौकी प्रभारियों की होली और शब-ए-बारात के सम्बन्ध में बैठक की. डीसीपी ने सभी चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया कि होलिका दहन के स्थलों का निरीक्षण करते हुए कमेटी के
पाँच सदस्यों को वालेंटियर नियुक्त कर उनका सहयोग प्राप्त किया जाए. होली के त्यौहार पर शरारती तत्वों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जाए.
डीसीपी काशी जोन ने आगामी त्यौहार होलिका दहन व होली के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया की वह स्वय होलिका दहन के स्थलों का निरीक्षण करते हुए समय से पूर्व समस्याओं का निस्तारण करा लें. जहां पर होलिका दहन सम्पन्न होता है उन स्थानों पर बिजली के तारों को विद्युत विभाग से समन्यवय स्थापित करते हुए हटवा लिया जाए. डीसीपी ने बैठक के दौरान यह भी निर्देश दिया गया कि कोई भी लाउडस्पीकर का प्रयोग तेज ध्वनि में नही करेगा. माननीय न्यायालय के आदेशानुसार निर्धारित डेसीबल में ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग किया जायेगा.
होली त्यौहार के अवसर पर किसी प्रकार की अवैध शराब की बिक्री न होने पाये. IGRS के माध्यम से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण समय व गुणवत्ता से करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया. वाहन चोरी/नकबजनी व अन्य चोरियों के रोकथाम हेतु हॉट स्पॉट घोषित कर उन स्थानों पर सादे वस्त्रों में ड्यूटी लगाने हेतु निर्देशित किया गया. महिलाओं संबंधित अपराधों की विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया.
प्रतिदिन भीड़-भाड़, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में प्रतिदिन फूट पैट्रोलिंग की कार्यवाही किया जाए और उसका उल्लेख किया जाए. होली/शब-ए-बारात के अवसर पर वाहन चेकिंग किया जाए तथा चेकिंग के दौरान विशेष कर तीन सवारी/बिना हेलमेट चलने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कर्यवाही की जाए. इस दौरान किसी के साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार न किया जाए.