जिला जेल से फरार बंदी को STF ने पकड़ा, भीड़ का फायदा उठाकर दिया चकमा...

स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की वाराणसी यूनिट ने जिला जेल से फरार बंदी राजू सिंह को गिरफ्तार कर लालपुर-पांडेयपुर थाने में दाखिल किया है.

जिला जेल से फरार बंदी को STF ने पकड़ा, भीड़ का फायदा उठाकर दिया चकमा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। जिला कारागार से विगत शनिवार को मुलाकातियों का मुहर हाथ पर लगाकर फरार पक्सो एक्ट के आरोपी राजू सिंह को एसटीएफ वाराणसी यूनिट ने भोजुबीर से गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएफ वाराणसी यूनिट ने पकड़े गए आरोपी को थाना लालपुर- पांडेयपुर में दाखिल करवाया है, आगे की कार्रवाई लालपुर- पांडेयपुर पुलिस कर रही है. आरोपी के फरार होने के बाद भी जिला जेल प्रशासन को भनक नहीं लगी थी. हड़कंप तो तब मचा जब जेल से भागकर आरोपी सीधे पाक्सो एक्ट की शिकायतकर्ता पीड़िता के घर पहुंचकर धमकी दी. पीड़िता ने जब भोजुबीर पुलिस ने जिला जेल सूचना दी तो तलाशी शुरु हुई.

भीड़ का उठाया था फायदा

शनिवार होने के कारण जिला जेल पर मुलाकातियों की संख्या अधिक थी. बंदियों से उनके जानने वालों व स्वजन की मुलाकात चल रही थी. इस बीच भीड़ का लाभ उठाकर मुलाकातियों की मुहर हाथ पर लगाया और जेलकर्मियों को चकमा देकर राजू सिंह फरार हो गया. वहीं घटना के बाद लापरवाह जेलकर्मी चुप्पी साधे हुए थे. उसके भागने की भनक जेलकर्मियों को नहीं लगी.
बता दे, की आरोपित राजू को दुष्कर्म, मारपीट, धमकी, पाक्सो एक्ट व आइटी एक्ट के आरोपों के तहत बीते नौ फरवरी को सर्किट हाउस के पास से गिरफ्तार किया गया था. कचहरी में पेश के दौरान उस दिन भी उसने भागने का प्रयास किया था लेकिन अधिवक्ताओं ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था.