खड़े टैंकर में बाइक घुसी: मां-बेटे की मौत, चाची का चल रहा इलाज...

चांदमारी रिंग रोड के आगे दानूपुर के समीप तेज रफ्तार बाइक खड़े टैंकर में घुस गई. दुर्घटना में मां-बेटे एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. शिवपुर पुलिस ने तीनों को पंडित दीनदयाल अस्पताल पहुंचाया

खड़े टैंकर में बाइक घुसी: मां-बेटे की मौत, चाची का चल रहा इलाज...

वाराणसी, भदैनी मिरर। चांदमारी रिंग रोड के आगे दानूपुर के समीप तेज रफ्तार बाइक खड़े टैंकर में घुस गई. दुर्घटना में मां-बेटे एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. शिवपुर पुलिस ने तीनों को पंडित दीनदयाल अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने मां- बेटे को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर हालत में एक महिला का इलाज चल रहा है. घटना रविवार की है.

जानकारी के अनुसार चौबेपुर थाना क्षेत्र के फूलपुर निवासी आनंद उर्फ करिया (22) अपनी मां लालमनि देवी (55) और चाची राधिका (41) को बाइक से लेकर गणेशपुर आया था. बीते शनिवार को तीनों शिवपुर क्षेत्र के गणेशपुर में अपने रिश्तेदारी किसी के मौत पर शोक जताने पहुंचे थे. वापस लौटते समय आनंद जैसे ही रिंगरोड़ पर पहुंचा बाइक की रफ्तार बढ़ा दी. दांदूपुर के समीप बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े टैंकर से जाकर टकरा गई.

बाइक टकराते ही चीख-पुकार मच गई. आनंद का सिर टैंकर के पाइप से जाकर टकराया. वहीं दोनों महिलाएं भी झिटककर पटरी के किनारे अलग-अलग जगह जा गिरी. घटना के बाद आसपास जुटे लोगों ने उन्हें उठाने की कोशिश की लेकिन बाद में स्थानीय लोगों ने शिवपुर पुलिस को घटना की सूचना दी. जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे शिवपुर थाना प्रभारी ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया. घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया.