आयुष घोटाले में डॉ. रितु गर्ग गिरफ्तार, STF ने पूछताछ के लिए बुलाया था मुख्यालय...
वाराणसी की ख्यातिलब्ध संतुष्टि हॉस्पिटल की निदेशक डाक्टर रितु गर्ग को स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उन पर आयुष घोटाले का आरोप है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। संतुष्टि आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, हिनौती चुनार, मिर्जापुर की डायरेक्टर डॉ रितू गर्ग को आयुष घोटाले में हजरतगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डॉ. रितु गर्ग के खिलाफ बिना NEET परीक्षा के छात्रों को कॉलेज में प्रवेश दिलाने का आरोप है। उनके कालेज में फर्जी दाखिले किये जाने का तथ्य सामने आया है। एसटीएफ ने रितु को पूछताछ के लिए मुख्यालय बुलाया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। हजरतगंज पुलिस ने डाक्टर रितु को कोर्ट में पेश किया।
इन धाराओं में दर्ज है मुकदमा
डॉ रितु गर्ग के ऊपर अपराध संख्या 382/22 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120 B IPC, 66 (D) IT Act एवं 7/7(a)/8(1)(2) P.C. एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।