भेलूपुर पुलिस ने चोरों पर दर्ज किया गैंगस्टर का मुकदमा, तीन साल पहले ज्वैलरी शॉप से की थी 25 लाख की चोरी...
पिछले तीन साल से लगातार चोरी की घटना में सक्रिय रहने वाले चोरों के सरगना सहित आठ पर भेलूपुर पुलिस गैंगस्टर का मुकदमा लिखा है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। क्षेत्र में लगातार सक्रिय होकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गैंग लीडर विजय कुमार उर्फ बिरजू सेठ निवासी घासी टोला चौखम्बा थाना चौक सहित उसके अन्य सात साथियों के विरूद्ध गैंगस्टर का मुकदमा प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर रामाकांत दूबे ने दर्ज करवाया है. आरोप है की यह गैंग पिछले लम्बे समय से आर्थिक और भौतिक लाभ के लिए अपराध की घटना कारित करते है, जिसको लेकर क्षेत्र की जनता में भय का माहौल है. इस गैंग में जय गुप्ता उर्फ जलेबी निवासी मान मन्दिर घाट थाना दशाश्वमेध, रवि कुमार चौरसिया निवासी बंगाली टोला थाना भेलूपुर, कन्हैया साहनी उर्फ सल्ला मल्ला निवासी दशाश्वमेध, पवन सेठ निवासी चौखम्भा थाना कोतवाली, श्याम कुमार सेठ निवासी हडहा सराय थाना चौक रवि कुमार बिन्द निवासी माधोपुर सिगरा और बबलू राजभर निवासी आशापुर थाना सारनाथ शामिल है.
ज्वैलरी शॉप से की थी 25 लाख की चोरी
प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर रामाकांत दूबे के मुताबिक गैंग का नेतृत्व विजय कुमार सेठ उर्फ बिरजू सेठ करता है. यह गैंग घुमघुमकर चोरी की घटना को अंजाम देते है. उन्होंने बताया की 28 जून वर्ष 2019 में रथयात्रा स्थित खंडेलवाल ज्वेलर्स की दीवाल काटकर दुकान के अंदर घुस कर तिजोरी तोड़कर सोने चांदी के आभूषण लगभग 25 लाख रुपए की चोरी किए थे. वर्ष 2022 में 27 मार्च को लोलार्क कुंड स्थित मां महिषासुर मर्दिनी मंदिर में स्थापित प्रतिमा से चांदी का मुकुट भी इसी गैंग ने चुराया था. इसके अलावा यह गैंग एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है. इनके विरुद्ध पुलिस कमिश्नर को भेजे गए गैंग चार्ट को अनुमोदन के बाद गैंग रजिस्टर्ड किया है.