शिव त्रिवेदी के मौत की खबर से आहत है BHU के छात्र, NSUI ने श्रद्धांजलि देते हुए पुलिस की कार्यशैली पर उठाये सवाल...

BHU students are hurt by the news of Shiv Trivedi's death. NSUI, while paying tribute, raised questions on the working style of the police. शिव त्रिवेदी के मौत की खबर से बीएचयू के छात्र आहत है.

शिव त्रिवेदी के मौत की खबर से आहत है BHU के छात्र, NSUI ने श्रद्धांजलि देते हुए पुलिस की कार्यशैली पर उठाये सवाल...
BHU छात्र शिव कुमार त्रिवेदी को श्रद्धांजलि देते NSUI के छात्र।

वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के छात्र की पुलिस अभिरक्षा से रहस्यमय ढंग से गायब होने के बाद रामनगर के तालाब में मिले लावारिश शव का डीएनए शिव के पिता से मिलने के बाद सीबीसीआईडी ने हाईकोर्ट में शिव के मौत की पुष्टि कर दी है। शिव त्रिवेदी के मौत की खबर मिलते ही बीएचयू के छात्र आक्रोशित हो गए है। प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर सरकार और पुलिस को आड़े-हाथों ले लिया था। अब एनएसयूआई बीएचयू इकाई के छात्रों ने भी श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर पुलिस कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया।

पुलिस और BHU प्रशासन मांगे सामूहिक माफी

सेंट्रल लाइब्रेरी ग्राउंड में आयोजित सभा के दौरान एनएसयूआई के छात्रों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान छात्रों ने मृत छात्र के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर और कैंडल जला कर उन्हें याद किया। 
आरोप लगाया कि शिव त्रिवेदी को पुलिस कैम्पस से उठा ले गई थी, उसके बाद पुलिस और बीएचयू प्रशासन का रवैया टालमटोल वाला रहा। अब जब शिव त्रिवेदी के मौत की पुष्टि हो गई है तो शिव के परिजनों से पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन सामूहिक माफीनामा भेजकर माफी मांगनी चाहिए। साथ ही मुख्यमंत्री को शिव त्रिवेदी के परिवार को पत्र लिख कर अपनी खराब कानून व्यवस्था के लिए माफी मांगनी चाहिए और  शर्मिंदगी महसूस करना चाहिए साथ ही दोषी पुलिसवालों पर कठोरतम कार्रवाई की मांग की।

इस दौरान डॉ. विकास सिंह, रोहित कुमार, अभिनव, वंदना, कपीश्वर, प्रशांत, अभिनव उपाध्याय, शंभू कन्नौजिया, जंग बहादुर, अमरदीप, अमित, दिलराज, धर्मेंद्र पाल, कार्तिक , अंकिता साकेत, संदीप पटेल सहित सैकड़ों छात्र मौजूद रहें।