महिला ने युवक पर लगाए 11 साल से बलात्कार करने का आरोप, युवक के परिजनों ने कहा हनीट्रैप में फसाना चाहती है महिला...

दौलतपुर पहड़िया (लालपुर -पांडेयपुर) की रहने वाली एक महिला ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस करके मंगला गौरी निवासी एक व्यक्ति विकास यादव पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है.

महिला ने युवक पर लगाए 11 साल से बलात्कार करने का आरोप, युवक के परिजनों ने कहा हनीट्रैप में फसाना चाहती है महिला...

वाराणसी, भदैनी मिरर। दौलतपुर पहड़िया (लालपुर -पांडेयपुर) की रहने वाली एक महिला ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस करके मंगला गौरी निवासी एक व्यक्ति विकास यादव पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. वहीं इस प्रकरण की जांच एडीसीपी महिला अपराध ममता रानी कर रही है. वहीं मंगला गौरी निवासी आरोपी युवक की बहन ने प्रेसवार्ता कर आरोप लगाने वाली महिला पर हनी ट्रैप करके धनऊगाही का आरोप लगाया है. 

 पुलिस कमिश्नर से भी लगाई गुहार

बलात्कार का आरोप लगाने वाली पीड़ित महिला ने मंगला गौरी के रहने वाले युवक पर लगातार 11 साल बलात्कार करने का आरोप लगाया. पुलिस कमिश्नर को दिए प्रार्थना पत्र में पीड़िता ने कहा है की जब वह शादी करने के लिए युवक से अनुरोध की तो मुँह पर तेजाब फेंकने और जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर भगा दिया. पीड़िता ने लिखित आरोप लगाया है कि युवक कई बार उसका गर्भपात भी करवा चुका है. महिला ने आरोप लगाया की मंगला गौरी निवासी आरोपी युवक विकास यादव खुद तो बलात्कार करता ही था अपने दोस्तों के साथ भी पीड़िता को हमबिस्तर होने के लिए मजबूर करता था. 

पीड़ित महिला पर पहले से दर्ज है कई मुकदमें

आरोपी युवक की बहन ने प्रेसवार्ता कर पुराने अखबार के कई कतरन दिए. कहा की महिला पर पहले से लक्सा, चेतगंज और भदोही जनपद के एक थाने में पहले से मुकदमा दर्ज है. आरोपी के परिवार ने महिला पर  हनी ट्रैप के जाल में शादीशुदा लोगों को फंसाने का आरोप लगाया. यह भी कहा की विकास यादव की महिला से फोन पर कोई बातचीत भी नहीं हुई है. आरोपी की बहन ने पुलिस से गुहार लगाई है की इस मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करें. 

लालपुर पांडेयपुर थाने में FIR दर्ज

पीड़ित महिला ने लालपुर पांडेपुर थाने में आरोपी के दोस्त व दूर के रिश्तेदार सुमित जायसवाल व अज्ञात के खिलाफ मारपीट धमकी सहित अन्य विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि उन्होंने जब मंगला गौरी के रहने वाले विकास यादव और संदीप यादव के खिलाफ कंप्लेंट की जिसकी जांच  महिला अपराध शाखा में चल रही है. जिसके बाद सुमित जायसवाल 19 जुलाई की शाम 6 बजे के बीच पीड़िता के घर अपने चार-पांच साथियों के साथ पहुंचा और शिकायत वापस लेने की धमकी दी. कंप्लेन वापस न लेने पर उसको और उसके माता-पिता के साथ मारपीट की. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि इस दौरान आरोपियों ने उसके शरीर को अश्लील तरीके से छुआ.