वाराणसी: DM और मंडलायुक्त से मिलकर रोडवेज के आरएम की गिरफ्तारी की मांग, एंटी करप्शन ने बाबू को किया था गिरफ्तार
रोडवेज में संविदा चालक रमेश कुमार सिंह से रिश्वत लेने के आरोप में वाराणसी की एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई के बाद रमेश को धमकी मिल रही है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। रोडवेज में संविदा चालक रमेश कुमार सिंह से रिश्वत लेने के आरोप में वाराणसी की एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई के बाद रमेश को धमकी मिल रही है. यह आरोप खुद रमेश ने मंडलायुक्त वाराणसी और जिलाधिकारी वाराणसी एस. राजलिंगम से मुलाकात कर लगाया गया. उन्होंने कहा कि आरएम गौरव वर्मा की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक मेरे जान-माल को खतरा है.
एंटी करप्शन टीम ने रोडवेज के बाबू रियाजउद्दीन को विगत 22 अगस्त को 50 हजार रूपए घूस लेते हुए गिरफ्तार किया था. सिगरा थाने में मीडिया से बातचीत के दौरान रियाजुद्दीन ने कहा कि उसने पैसे आरएम के कहने पर लिया है. वहीं, पीड़ित चालक रमेश कुमार सिंह ने भी आरएम पर ही आरोप लगाया था कि उन्होंने ही पैसे की डिमांड की थी.
मुलाकात के बाद पीड़ित रमेश कुमार ने कहा कि आरएम के आदमी उनके मिर्जापुर घर पहुंचकर धमकी दे रहे है. कहा की मेरी शिकायत पर ही एंटी करप्शन टीम ने कार्रवाई की थी. रमेश ने अधिकारियों सर मिलकर आरएम गौरव वर्मा के गिरफ्तार किए जाने की मांग की है. बताया कि अफसरों द्वारा उन्हें गिरफ्तारी का आश्वासन मिला है.