मैदागिन चौराहे पर लगाया गया 'त्रिशूल', पर्यटकों के बीच आकर्षण का बना केंद्र...
मैदागिन चौराहे पर बाबा विश्वनाथ के प्रतीक त्रिशूल लगाया गया. जिसका शनिवार को स्थानीय लोगों के साथ मिलकर ठेला पटरी व्यापारियों ने पूजा पाठ कर जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया.
वाराणसी,भदैनी मिरर। विश्व प्रसिद्ध प्राचीन नगरी काशी को आगामी G-20 की बैठकों के लिए परंपरा के अनुसार सजाया और संवारा जा रहा है. तिराहों-चौराहों और सड़क के डिवाइडरों का रंग-रोगन करके चमकाया जा रहा है. अतिथियों के स्वागत के लिए काशी नगरी को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर तीन दिनों को उत्सव के रुप में मानने के लिए काशी तैयार है.
इसी क्रम में शनिवार को मैदागिन चौराहे पर बाबा विश्वनाथ के प्रतीक विशाल त्रिशूल लगाया गया. यह त्रिशूल पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. त्रिशूल लगने के बाद स्थानीय जनता के साथ मिलकर ठेला पटरी व्यवसाई समिति के लोगों ने त्रिशूल का पूजा पाठ कर दुग्धाभिषेक किया.
पूजा पाठ करने वाले राजू शर्मा ने बताया की काशी में G-20 बैठक का होना गौरव का विषय है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र होने से इसका महत्त्व और भी बढ़ जाता है. काशी पूरे विश्व में धार्मिक नगरी के लिए ख्यात है, ऐसे में पूजा-पाठ करके जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया गया.