पीईटी परीक्षा की वजह से 2 दिनों के लिए जनपद में किया गया रूट डायवर्जन, जानिए कौन रास्ता है बंद कौन है चालू...

पीईटी परीक्षा की वजह से 2 दिनों के लिए जनपद में रुट डायवर्जन लागू किया गया है.

पीईटी परीक्षा की वजह से 2 दिनों के लिए जनपद में किया गया रूट डायवर्जन, जानिए कौन रास्ता है बंद कौन है चालू...

चंदौली, भदैनी मिरर। जिले में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 15 और 16 अक्टूबर को होने वाले आगामी पीईटी परीक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा कई जगहों पर रूट डायवर्जन कर दिया गया है। वही प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लोगों को सूचनाएं प्रेषित कर दी गई हैं। जिससे 2 दिनों तक आवागमन करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़ सके। जिसमें आपको बताते चलें कि इस रुट पर डायवर्जन लागू किया गया है.

चकिया तिराहा डायवर्जन

चंदौली की तरफ से वाराणसी जाने के लिए आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को गो थाना चौराहा होते हुए नेशनल हाईवे से रामनगर सामने घाट होते हुए वाराणसी भेजा जाएगा। जिसमें मुख्य रुप से मालवाहक,बस, जीप, मैजिक,आटो रिक्शा,ई-रिक्शा, को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर कस्बा में जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। वहीं परीक्षा में शामिल होने वाले वाहनों को निर्देशित करते हुए छोड़ा जाएगा कि वह छात्र छात्राओं को वापस छोड़ कर कस्बे से बाहर हो जाएंगे।

चकिया तिराहा मानसरोवर के पास डायवर्जन-

 कुछ ऑटो/ई रिक्शा लोको कॉलोनी और मानसरोवर तालाब से होते हुए जीटीआर ब्रिज से कस्बे में प्रवेश करते हैं। जिन्हें चकिया तिराहे से डायवर्जन होने पर मानसरोवर से वापस चकिया तिराहे की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

दामोदरदास पोखरा डायवर्जन

सभी प्रकार के मालवाहक को पूर्ण रूप से कस्बे में जाने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। इसके साथ ही जिन पर ट्रेन पकड़ने वाले सवारी अथवा परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी होंगे उन्हें ही कस्बे में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

पड़ाव चौराहा डाइवर्जन

पढ़ा चौराहे से चंदौली या उससे आगे यात्रा करने वाले सभी वाहनों को रामनगर कटरिया होते हुए चंदौली गांव से आगे जाने के लिए डाइवर्ट किया जाएगा। ऑटो रिक्शा जिस पर ट्रेन पकड़ने वाले अथवा परीक्षार्थी होंगे उन्हें ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की तरफ जाने की अनुमति दी जाएगी।

लंका मैदान डायवर्जन

वाराणसी की तरफ से आने वाले ट्रकों को वाराणसी कमिश्नरेट यातायात पुलिस से लंका मैदान में ही रोकने के लिए पत्राचार किया गया है।

चंधासी मंडी

चंधासी कोल मंडी में बेतरतीब खड़े ट्रकों को सड़क से किनारे खड़े करने और परीक्षा खत्म होने तक आने जाने से रोकने हेतु चंदासी चौकी को निर्देशित किया गया है।

वहीं इसके साथ ही रूट डायवर्जन के बावजूद इमरजेंसी सेवाओं के लिए पूरी तरीके से छूट रहेगा। जिसमें मुख्य रुप से मरीजों को ले कर जाने वाले वाहनों एवं एंबुलेंस इत्यादि सरकारी गाड़ियों को डायवर्जन से मुक्त रखा जाएगा।

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय