आजीवन कारावास की सजा काट रहे कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी को रास्ते में रोककर की गई रैंडम चेकिंग, जाने क्यों दिए गए थे आदेश...
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) अस्पताल में इलाज कराने जा रहे कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी को कमिश्नरेट पुलिस के सीनियर अफसरों ने रोककर रैंडम चेकिंग की.
वाराणसी,भदैनी मिरर। सपा नेता हरेंद्र प्रधान व सरकारी गनर भूदेव शर्मा हत्याकांड में सोनभद्र जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी को सोनभद्र कारागार पुलिस गुरुवार को बीएचयू इलाज के लिए ले आई. इसकी जानकारी होने पर कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट मोड़ पर रही. सुंदर भाटी के आने से पहले ही कमिश्नरेट पुलिस ने सुंदर भाटी को रामनगर शास्त्री चौक पर ही रोक लिया. पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश के निर्देश पर सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) भेलूपुर प्रवीण सिंह, क्राइम ब्रांच प्रभारी व रामनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी पांडेय के आलावा भारी फोर्स ने सुंदर भाटी को पुलिस के बज्र वाहन से नीचे उतारकर उसकी चेकिंग की. आपत्तिजनक सामग्री न मिलने के बाद सुंदर भाटी को बीएचयू मेडिसिन विभाग ले जाया गया.
DCM खलासी हत्याकांड के बाद CP ने दिया था आदेश
13 जून 2022 की रात डीसीएम चालक और खलासी को गोली मारकर लूट की कोशिश में चित्रकूट जेल में बंद कुख्यात बदमाश श्रीप्रकाश मिश्र उर्फ झुन्ना पंडित और रवि पटेल का नाम सामने के बाद पुलिस कमिश्नर (CP) ए. सतीश गणेश सख्त हो गए थे. उन्होंने कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारियों को झुन्ना पंडित और रवि पटेल की क्राइम डोजियर अपडेट करने के भी निर्देश दिए थे. इसके साथ ही उन्होंने कहा था की पेशी अथवा इलाज के लिए आने वाले कुख्यात बदमाशों की रैंडम चेकिंग की जाए.
जिसके बाद 20 जुलाई को चित्रकूट जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर झुन्ना पंडित और गाजीपुर जेल में बंद रवि पटेल को कमिश्नरेट पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने पेशी पर आने के दौरान रास्ते में रोककर चेकिंग की. इस रैंडम चेकिंग के आदेश पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने दिया था.