डाफी में सीवर समस्या को लेकर स्थानीय लोगों का विरोध प्रदर्शन, नगर निगम से की समस्या के जल्द समाधान की अपील

लंका थाना क्षेत्र के डाफी में सीवर की समस्या को लेकर समाजवादी युववजन महासभा के महासचिव अजय फौजी संग स्थानीय लोगों ने सीवर के पानी में खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया.

डाफी में सीवर समस्या को लेकर स्थानीय लोगों का विरोध प्रदर्शन,  नगर निगम से की समस्या के जल्द समाधान की अपील

वाराणसी, भदैनी मिरर। लंका थाना क्षेत्र के डाफी में सीवर की समस्या को लेकर समाजवादी युववजन महासभा के महासचिव अजय फौजी संग स्थानीय लोगों ने सीवर के पानी में खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया.

अजय फौजी ने कहा कि हम लोगों को रोजाना इसी सीवर के पानी से होकर गुजरना पड़ता है. 2015 और 2016 में समाजवादी पार्टी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस सड़क और दोनों ओर नालियों का निर्माण कराया था. कुछ समय पहले डबल इंजन सरकार ने इन नालियों को भर दिया, जिससे यह सवाल उठता है कि सीवर का पानी अब कहां जाएगा?

उन्होंने आगे कहा, यहां दोनों तरफ मंदिर हैं और महिलाएं, पुरुष, बच्चे सभी को इस सीवर के पानी से होकर मंदिर के लिए जाते है. हम इसी कारण विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सबसे अधिक परेशानी महिलाओं, बच्चों और साइकिल से यात्रा करने वालों को हो रही है. जब बच्चे स्कूल के लिए निकलते हैं, तो उन्हें इसी गंदे पानी से गुजरना पड़ता है. यह कितनी शर्म की बात है. 

अजय फोौजी ने नगर निगम से अपील की है कि इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द करें.