यातायात माह : शहर में पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, जोन के DCP ने संभाली कमान
यातायात माह शुरु होते ही पुलिस कमिश्नर वाराणसी मोहित अग्रवाल के दिशा-निर्देश पर रविवार को शहर के अलग - अलग क्षेत्रों में जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया गया.
वाराणसी,भदैनी मिरर। यातायात माह शुरु होते ही पुलिस कमिश्नर वाराणसी मोहित अग्रवाल के दिशा-निर्देश पर रविवार को शहर के अलग - अलग क्षेत्रों में जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया गया. पुलिस सड़कों पर उतरी तो लोगों को ट्रैफिक रुल याद आया. इस दौरान तीनों जोन के डीसीपी और एडीसीपी, ट्रैफिक पुलिस और कमिश्नरेट के सभी थाना प्रभारी ने वाहनों की चेकिंग की.
इस दौरान कुछ वाहनों का चालान भी किया गया तो कुछ को चेतावनी देकर छोड़ा गया. वहीं फोर व्हीलर चलाने वाले ड्राइवर को सीट बेल्ट प्रयोग करने की भी हिदायत दी गई. इस दौरान ट्रैफिक रूल की धज्जियां उड़ाने वाले वाहन भी सीज किए गए है.
चलता रहेगा अभियान
ट्रैफिक पुलिस ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि यह अभियान अब लगातार चलता रहेगा. यातायात नियम का पालन करने से आप सुरक्षित रहेंगे. वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करें.
उन्होंने कहा कि सभी प्रमुख चौराहों पर कंट्रोल रूम से निगरानी की ही जा रही है, वहीं अब ट्रैफिक पुलिसकर्मी, थानेदार और चौकी प्रभारी भी क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाएंगे.