पीडब्ल्यूडी का जेई गबन के मामले में कानपुर से गिरफ्तार, EOW वाराणसी को मिली सफलता...

पीडब्ल्यूडी के जेई को ईओडब्ल्यू वाराणसी यूनिट ने कानपुर से धर दबोचा है. उस पर 7 करोड़ रुपए गबन का आरोप है.

पीडब्ल्यूडी का जेई गबन के मामले में कानपुर से गिरफ्तार, EOW वाराणसी को मिली सफलता...

वाराणसी, भदैनी मिरर। आर्थिक अपराध शाखा (EOW) वाराणसी यूनिट को बड़ी सफलता हाथ लगी है. लगभग 07 करोड़ रु की शासकीय धन गबन के मामले में पीडब्ल्यूडी कानपुर में कार्यरत जेई गोपाल सिंह कुशवाहा को 25 नवंबर की रात्रि कानपुर से गिरफ्तार किया है.

बता दें, वर्ष 2012- 13 के दौरान उत्तर प्रदेश शासन ने गाजीपुर के ब्लॉक भदौरा अंतर्गत पर्यटन विकास और सौंदर्यीकरण कार्य के लिए करोड़ों का धन आबंटित किया था. गिरफ्तार जेई पूर्व में प्रतिनियुक्ति पर उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड भदोही (वाराणसी) में कार्यरत रहा है. गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू वाराणसी डी. प्रदीप कुमार के द्वारा निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी रामाश्रय सिंह, विनोद यादव और आरक्षी राजकिशोर की टीम गठित की गई थी.