केदारघाट पर पैर फिसलने से डूबते स्नानार्थी को PAC जवानों ने बचाया...

मकर संक्रांति को लेकर शनिवार को गंगा घाटों पर भारी भीड़ उमड़ी. जिनकी सुरक्षा में जिला प्रशासन ने पीएसी की फ्लोड टीम के साथ ही एनडीआरएफ को भी तैनात किया था.

केदारघाट पर पैर फिसलने से डूबते स्नानार्थी को PAC जवानों ने बचाया...
डूबते स्नानार्थी को निकालता पीएसी का जवान।

वाराणसी,भदैनी मिरर। मकर संक्रांति को लेकर शनिवार को गंगा घाटों पर भारी भीड़ उमड़ी. जिनकी सुरक्षा में जिला प्रशासन ने पीएसी की फ्लोड टीम के साथ ही एनडीआरएफ को भी तैनात किया था. इस दौरान केदार घाट पर स्नान को आए एक स्नानार्थी का पैर फिसलने की वजह से गहरे पानी में जाने लगा. जिसके बाद अथक प्रयास से जवानों ने बचाया. 

जानकारी के मुताबिक तेलंगाना राज्य के अंगेडि बाजार निवासी के. चंदू शनिवार को स्नान करने पहुंचे थे. जहां अचानक सीढ़ी से पैर फिसलकर गहरे पानी मे चले गए. यह देख पास में ड्यूटी कर रहे पीएसी के बी कंपनी फ्लोड टीम के सिपाही रोहित कुमार कन्नौजिया ने स्नानार्थी को बचाने के लिए कूद पड़े. जिसके बाद उनके साथी जवानों हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश दुबे, और कांस्टेबल अभिमन्यु यादव के सहयोग से स्नानार्थी को बचाया गया. जिसके बाद जवानों ने घाट पर स्नान करने वाले लोगों ने जमकर प्रसंशा की.