बेनिया अस्पताल में दशकों बाद शुरू हुई ओपीडी, दक्षिणी विधायक ने किया लोकार्पण...
बेनिया स्थित जच्चा बच्चा अस्पताल में लगभग 2 दशक बाद ओपीडी का मंगलवार से पुनः संचालन शुरू हुआ।
वाराणसी,भदैनी मिरर। बेनिया स्थित जच्चा बच्चा अस्पताल में लगभग 2 दशक बाद ओपीडी का मंगलवार से पुनः संचालन शुरू हुआ। जिसका लोकार्पण शहर दक्षिणी विधायक डा नीलकंठ तिवारी ने किया। बता दें कि यह अस्पताल लंबे समय से व्यवस्था के अभाव में था, जिसकी सुध लेते हुए क्षेत्रीय विधायक डा नीलकंठ तिवारी ने अपने निधि से धन आवंटित कर, नगर निगम के माध्यम से जीर्णोधार का कार्य करवाया ।
लोकार्पण के दौरान स्थानीय नर्स व एनम द्वारा पूजन किया गया। इस अवसर पर विधायक ने पूरे परिसर का अवलोकन किया, तथा अवलोकन के पश्चात नवजात शिशु के सम्पूर्ण इलाज के लिए सेंटर खोलने की भी योजना बना डाली, जिसके संबंध में, साथ में रहे सीएमओ वाराणसी संदीप चौधरी को प्रस्ताव बनाने हेतु निर्देशित किया। जिस तरह की योजना विधायक नीलकंठ तिवारी ने बनाई, ऐसा होने पर यह पूर्वांचल का प्रथम पीडियाट्रिक सेंटर बन कर तैयार होगा, जहां नवजात शिशु को के इलाज हेतु समस्त सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस कार्य हेतु लोगों ने विधायक नीलकंठ तिवारी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीएमओ संदीप चौधरी, नगर स्वास्थ अधिकारी एन पी सिंह, अधिशाषी अभियंता अरविंद श्रीवास्तव, केमिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप चतुर्वेदी मंडल अध्यक्षगण गोपाल जी गुप्ता,नलिन नयन मिश्र, संदीप चौरसिया, साधना वेदांती, राहुल सिंह, पार्षदगण विवेक जायसवाल, श्रवण गुप्ता, संजय केशरी, अनंत राज गुप्ता, , राजीव सिंह डब्बू, गौरी शंकर पाठक, समेत तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।