IIT-BHU को पुरा छात्र ने दिया 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर का दान, स्थापित होगा छात्र शैक्षणिक केंद्र...
आईआईटी बीएचयू में छात्रों को एक सतत विकास के लिए छात्र शैक्षणिक केंद्र की स्थापना के लिए संस्थान के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग 1980 बैच के पुरा छात्र और माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया स्थित जुनिपर नेटवर्क के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (सी.टी.ओ.) डॉ राज यावतकर ने आईआईटी (बीएचयू) फाउंडेशन को 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर का दान दिया है।
वाराणसी,भदैनी मिरर। आईआईटी बीएचयू में छात्रों को एक सतत विकास के लिए छात्र शैक्षणिक केंद्र की स्थापना के लिए संस्थान के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग 1980 बैच के पुरा छात्र और माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया स्थित जुनिपर नेटवर्क के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (सी.टी.ओ.) डॉ राज यावतकर ने आईआईटी (बीएचयू) फाउंडेशन को 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर का दान दिया है। यह जानकारी देते हुए संस्थान के अधिष्ठाता, रिसोर्स एवं अल्युमनी प्रोफेसर राजीव श्रीवास्तव ने मंगलवार को बताया कि आईआईटी (बीएचयू) फाउंडेशन, एक यूएस बेस्ड ऑल वॉलंटियर, आईआईटी (बीएचयू) के पूर्व छात्रों का एक गैर-लाभकारी संस्था है।
प्रोफेसर राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि डॉ. राज यावतकर ने आईआईटी-बीएचयू से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बी.टेक स्नातक की उपाधि प्राप्त की है। इसके बाद आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर विज्ञान में एम.टेक और पर्ड्यू विश्वविद्यालय, यूनाइटेड स्टेट्स से कंप्यूटर विज्ञान में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। वह आईईईई (IEEE) के सदस्य हैं और नेटवर्किंग उद्योग में एक अग्रणी विशेषज्ञ के रूप में पहचाने जाते हैं।
आईआईटी (बीएचयू) के निदेशक आचार्य प्रमोद कुमार जैन और बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने भी इस उदार दान के लिए आभार व्यक्त किया। आचार्य प्रमोद कुमार जैन ने कहा, इससे हमारे छात्रों को सर्वाेत्तम सुविधाएं प्रदान करने वाला अत्याधुनिक छात्र शैक्षणिक केंद्र संभव हो जाएगा और यह भविष्य के प्रौद्योगिकीविद् को तैयार करने में बहुत मदद करेगा।
डॉ. राज यावतकर ने कहा कि आईआईटी (बीएचयू) ने मुझे न केवल एक उत्कृष्ट इंजीनियरिंग पथ पर आगे बढ़ाया बल्कि कम उम्र में परिसर में आने वाले किसी व्यक्ति के लिए यह अनुभव वास्तव में परिवर्तनकारी था। संस्थान ने मुझे नेतृत्व, संचार और जोखिम लेने जैसे कई क्षेत्रों में आगे बढ़ने में मदद की। उन्होंने आगे कहा कि मैं छात्र शैक्षणिक केंद्र के निर्माण का सहयोग करने के लिए अति उत्साहित हूं जो छात्रों को नवीन अनुसंधान एवं विकास परियोजनाओं को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। साथ ही उन्हें अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा का प्रदर्शन करने और सहयोग पर केंद्रित एक सुदृढ़ संगठन बनाने के अवसर भी प्रदान करेगा।