वाराणसी: नगर आयुक्त ने तीन अभियंताओं से मांगा स्पष्टीकरण, तीन फर्मों पर लगाया जुर्माना, ब्लैक लिस्ट करने की दी चेतावनी

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कार्य में लापरवाही बरतने और समय से कार्य पूरा न कराने के आरोप में नगर निगम के तीन अभियन्ताओं विकास कुरील, अधिशासी अभियन्ता अगम कटियार, सहायक अभियन्ता सुखपाल, अवर अभियन्ता पर कार्रवाई के लिए पत्र जारी करते हुये स्पष्टीकरण मांगा गया है.

वाराणसी: नगर आयुक्त ने तीन अभियंताओं से मांगा स्पष्टीकरण, तीन फर्मों पर लगाया जुर्माना, ब्लैक लिस्ट करने की दी चेतावनी

वाराणसी, भदैनी मिरर। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कार्य में लापरवाही बरतने और समय से कार्य पूरा न कराने के आरोप में नगर निगम के तीन अभियन्ताओं विकास कुरील, अधिशासी अभियन्ता अगम कटियार, सहायक अभियन्ता सुखपाल, अवर अभियन्ता पर कार्रवाई के लिए पत्र जारी करते हुये स्पष्टीकरण मांगा गया है. साथ ही तीन फर्मो में आ.के कन्सट्रक्शन,. मंगलम् कन्सट्रक्शन औऱ श्रीराम डेवलपर्स के द्वारा समय से कार्य पूर्ण न करने पर प्रत्येक फर्म से बीस हजार का जुर्माना लगाते हुये काली सूची (ब्लैक लिस्ट) किये जाने की चेतावनी जारी की गयी है।

नगर आयुक्त द्वारा निरीक्षण में और शिकायत प्राप्त होने पर पाया गया कि वार्ड संख्या-94, कमलगढहा अन्तर्गत मैना की तकिया मोड और हरी विद्यालय तक आदि स्थानों पर 1.86 लाख की लागत से क्षतिग्रस्त चौका मरम्मत का कार्य, वार्ड संख्या-100 अंतर्गत मोहल्ला जैतपुरा में भवन संख्या-जे 27/28 से छोहरा रोड तक 2.50 लाख की लागत से क्षतिग्रस्त चौका मरम्मत कार्य और वार्ड संख्या-94 अंतर्गत भवन संख्या-जे 30/46-डी-1 से जे 30/62 होते हुये मस्जिद तक 2.63 लाख की लागत से रबर मोल्डेड इण्टरलाकिंग टाइल्स लगाने का कार्य किये जाने को आर.के कन्सट्रक्शन, मे मंगलम् कन्सट्रक्शन और श्रीराम डेवलपर्स को दिया गया था.

अनुबन्ध मार्च 2024 में किया गया था जिसके कार्य पूर्ण होने की तिथि एक माह की थी, परन्तु 4 माह बीत जाने के बाद भी इन तीनों फर्मो के द्वारा कार्य प्रारम्भ नही किया गया. इन तीनो क्षेत्रों के अधिशासी अभियन्ता विकास कुरील, सहायक अभियन्ता अगम कटियार और अवर अभियन्ता सुखपाल के द्वारा समय से कार्य प्रारम्भ न कराने, कार्य में लापरवाही बरतने और पर्यवेक्षण न करने के आरोप में नगर आयुक्त द्वारा गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुये तीनो अभियन्ताओं से स्पष्टीकरण मांगा गया है. साथ ही उनके विरूद्ध शासन में कार्यवाही के लिए चेतावनी पत्र जारी की गयी है.

साथ ही नगर आयुक्त के द्वारा तीनों फर्मो पर बीस हजार का अर्थदण्ड लगाते हुये जुर्माना वसूल करने के निर्देश दिये गये है और काली सूची (ब्लैक लिस्ट) करने का आरोप पत्र जारी किया गया है. नगर आयुक्त द्वारा मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया है कि नगर में चल रहे सभी कार्यो का निरीक्षण कराकर प्रगति से अवगत करायें, यदि अन्य किसी के द्वारा कार्यो में लापवाही बरती जा रही है तो उसके विरूद्ध कार्रवाई को प्रस्ताव प्रस्तुत करें.