वाराणसी: मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कचहरी में काशी प्रेरणा कैफे का किया उद्घाटन

उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर के पुरानी रजिस्ट्री ऑफिस के नजदीक महिला स्वयं सहायता समूह की ओर से संचालित काशी प्रेरणा कैफे का फीता काटकर उद्घाटन किया.

वाराणसी: मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कचहरी में काशी प्रेरणा कैफे का किया उद्घाटन

वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर के पुरानी रजिस्ट्री ऑफिस के नजदीक महिला स्वयं सहायता समूह की ओर से संचालित काशी प्रेरणा कैफे का फीता काटकर उद्घाटन किया. 500 रूपये को बोहनी भी कराया. 

 
इस अवसर पर मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने कहा कि सरकार का महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर विशेष जोर है. महिला स्वयं सहायता समूह की लोगों द्वारा संचालित किये जा रहे काशी प्रेरणा कैफे, जहां उन्हें आत्मनिर्भर बनने में मदद करेगा. वहीं कचहरी आने वाले लोगों को स्वच्छ नाश्ता भी मिलेगा.

इस अवसर पर जिलाधिकारी एस. राजलिंगम व मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे.