श्री काशी विश्वनाथ दरबार में कुमार विश्वास ने टेका मत्था, महंत संकटमोचन से मुलाकात कर मानस पर की विस्तृत चर्चा...

प्रख्यात कवि कुमार विश्वास गुरुवार को तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. उन्होंने गुरुवार को श्री काशी विश्वनाथ दरबार में मत्था टेका और महंत श्री संकटमोचन प्रोफेसर विशंभरनाथ मिश्र के आवास पर मुलाकात कर मानस पर चर्चा की.

श्री काशी विश्वनाथ दरबार में कुमार विश्वास ने टेका मत्था, महंत संकटमोचन से मुलाकात कर मानस पर की विस्तृत चर्चा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। ख्यात कवि कुमार विश्वास तीन दिवसीय दौरे पर गुरुवार को वाराणसी पहुंचे. कुमार विश्वास सबसे पहले श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में मत्था टेका और विश्वनाथ धाम की भव्यता को देखकर प्रसन्नता जाहिर की. उन्होंने विश्वनाथ धाम की दिव्यता को देखकर कहा की इतना सुंदर दरबार है जिसकी कल्पना भी नहीं थी. मौजूदा सरकार की जितनी तारीफ की जाए वह कम है.

केंद्र और राज्य की मोदी सरकार के सवाल पर एक मजे हुए राजनीतिज्ञ की तरह ज़बाब देते हुए कहा की बाबा विश्वनाथ ने उन्हे सामर्थ्यवान बनाया है. बस मैं यहीं कहूंगा कि उन्होंने उन्होंने ईश्वर की कृपा से अपने संकल्प को पूरा किया है.  मैं सभी से यह कहना चाहता हूं कि जिस-जिस को भगवान ने सामर्थ दिया है, वह अपनी शक्ति का सदुपयोग उपयोग करें. उसी में देश और देशवासियों की भलाई है.

इसके बाद कुमार विश्वास तुलसीघाट स्थित श्री संकटमोचन मंदिर के महंत प्रोफेसर विश्वंभरनाथ मिश्र के आवास पहुंचे. यह वही स्थान है जहां गोस्वामी तुलसीदास जी ने रामचरित मानस की रचना की थी. उन्होंने महंत जी से मानस पर विस्तृत चर्चा करते हुए गोस्वामी जी के जीवन में आई कठिनाइयों को जाना. इस दौरान दोनों ने घंटों मानस पर विस्तृत चर्चा की और वर्तमान परिवेश में मानस से उपाय भी बताया.