जनता को बंधी आस: दूषित जल से त्रस्त है पक्का महाल की जनता, जलकल के जीएम ने नोट की शिकायत...
लगातार पेयजल संकट और दूषित पेयजल से त्रस्त पक्का महाल की जनता को आश बंध गई है. क्षेत्रीय विधायक और पूर्व मंत्री नीलकंठ के निर्देश पर सोमवार सुबह जलकल के जीएम ने जनता की समस्या सुनी और निवारण का आश्वासन दिया.
वाराणसी,भदैनी मिरर। विश्वनाथ धाम के आसपास की जनता लम्बे समय से दूषित पेय जल और पानी आपूर्ति को लेकर किल्लत झेल रही थी. जनता ने मिलकर इसका शिकायत अपने क्षेत्रीय विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्यमंत्री डाक्टर नीलकंठ तिवारी से की. नीलकंठ तिवारी के पहल पर सोमवार की अलसुबह जलकल के जनरल मैनेजर राघवेंद्र कुमार ने टीम के साथ पक्के महाल का स्थलीय निरीक्षण किया। जीएम ने धर्मकूप, मीरघाट, आहिराने व डोम बस्ती के साथ कालिका गली, शकरकंद गली, त्रिपुरा भैरवी, डेढ़मल गली व मानमंदिर आदि इलाकों में पेयजल व सीवर समस्या का हाल जाना।
इस दौरान उन्होने घरों में ऊपर तक जाकर पेयजल सप्लाई का फ़ोर्स, नलों में आ रहे दूषित पानी को हाथ में लेकर परीक्षण किया। साथ ही मुहल्ले के लोगों से बातचीत कर न केवल समस्याएं सुनी बल्कि डायरी में तमाम शिकायतें भी नोट करके उसके त्वरित निदान के लिए संबंधित विभाग के जिम्मेदारों को भी समस्या के तत्काल निस्तारण के लिए फोन पर ताकीद किया।
इसके बाद वह श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सरस्वती फाटक दो नम्बर गेट से अंदर जाकर उस जगह को भी देखा जहाँ कॉरिडोर बनने के पूर्व बगीचे में लगे ट्यूबवेल से पेयजल सप्लाई होती थी। जीएम ने इलाके की जल समस्या के निदान के लिए उसी जगह पर पुनः नया ट्यूबवेल लगवाने की भी बात कही।
निरीक्षण में स्थानीय पार्षद के बीमार होने पर उनके प्रतिनिधि के तौर पर कार्य देख रहे पूर्व पार्षद पति रमेश तिवारी, पं पवन शुक्ल, पं वेदमूर्ति शास्त्री, पं संदीप त्रिपाठी, बच्चे लाल, लोढू तिवारी, बबलू तिवारी, लखन तिवारी, मनाऊ यादव, बुलबुल यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
जानकारी के मुताबिक, रविवार को विधायक नीलकंठ तिवारी ने पक्के महाल में सफाई अभियान चलाया था। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें पेयजल की समस्या से अवगत कराया था। लोगों की समस्या सुनकर विधायक ने मौके पर ही जीएम को फोन करके स्थलीय निरीक्षण और समस्या के निदान का आदेश दिया था। बता दें, जनता की शिकायत पर पहुंचे जलकल के जीएम के बाद लोगों को इस समस्या से निजात मिलने संभावनाएं प्रबल हो गई है.