शासन ने चार आईपीएस अफसरों का किया ट्रांसफर, वाराणसी के संयुक्त पुलिस आयुक्त बने डॉ. के. एजिलरसन...

डॉ. के. एजिलरसन को शासन ने वाराणसी कमिश्नरेट का संयुक्त पुलिस आयुक्त बनाया है. यह 2004 बैच के आईपीएस अफसर है.

शासन ने चार आईपीएस अफसरों का किया ट्रांसफर, वाराणसी के संयुक्त पुलिस आयुक्त बने डॉ. के. एजिलरसन...
वाराणसी कमिश्नरेट के नए संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ. के. एजिलरसन

वाराणसी, भदैनी मिरर। शासन ने मंगलवार देर रात चार आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है. सूची में वाराणसी कमिश्नरेट को भी एक अफसर मिले है. जिसमें संयुक्त पुलिस आयुक्त के पद पर डॉ. के. एजिलरसन को भेजा गया है. वह 2004 बैच के आईपीएस अफसर है. अब तक पुलिस महारीक्षक यूपी- 112 के पद पर लखनऊ में अपनी सेवाएं दे रहे थे. यह तमिलनाडु में तीन साल की प्रतिनियुक्ति पर गए थे जो 2022 जून में वापस लौटे. यह पोंडुचेरी के मूल रहने वाले है और इन्होंने एम.एससी.(हार्टिकल्चरल साइंस) और पीएच.डी. की है. इनकी पत्नी 2003 बैच की आईएएस अफसर डॉ. पिंकी जोवेल है.

बता दें, वाराणसी के लोकप्रिय अफसर अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय और अपराध रहे 2008 बैच के आईपीएस संतोष सिंह 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो गए.

इसके अलावा एसपी चंदौली के पद पर हुए आईपीएस अफसर विनीत जायसवाल के तबादले को निरस्त करते हुए पुलिस उपायुक्त लखनऊ के पद पर ही तैनाती दी गई है. वहीं एसपी चंदौली के पद पर आईपीएस अनिल कुमार द्वितीय को भेजा गया है यह अब तक एसपी भदोही के पद पर तैनात रहे. इसके अलावा पुलिस उपायुक्त गौतमबुद्ध नगर की पद पर तैनात रही मीनाक्षी कात्यायन को एसपी भदोही के पद पर भेजा गया है.