प्रयागराज में करते थे नशे का कारोबार: 51 किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार, सासाराम से होती थी सप्लाई...
वाराणसी की लंका पुलिस ने विश्व सुंदरी पुल के समीप चेकिंग के दौरान एक कार से 51 किलो गांजे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। लंका पुलिस ने चेकिंग के दौरान विश्वसुंदरी पुल से मलहिया ढलान के पास टाटा टिगोर कार की डिग्गी से 51 किलो गांजा के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इसका खुलासा डीसीपी काशी जोन आर. एस. गौतम ने अपने कार्यालय में किया. बताया की गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस कस्टडी रिमांड लेकर इनके श्रोतों के बारे में पता लगाया जायेगा, और उन्हें भी कार्रवाई के जद में लाया जाएगा.
डीसीपी काशी जोन ने बताया की गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक लंका अश्वनी पांडेय की टीम मुखबिर की सूचना पर विश्वसुन्दरी पुल से मलहिया ढलान के पास एक टाटा टिगोर कार को रोककर चेकिंग शुरु की तो दो प्लास्टिक बोरे में 51 किलो अवैध गांजा के साथ आरोपी ओमप्रकाश जायसवाल और रेणुकेश्वर उर्फ चंदन कोरी निवासी नैनी प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया की लंका थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इनका अपराधिक इतिहास इकट्ठा की जा रही है.
प्रयागराज में करते है नशे का कारोबार
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया की वह लोग अवैध गांजा का धंधा करते हैं. सासाराम (बिहार) से यह अवैध गांजा खरीदकर प्रयागराज बेचने के लिए जा रहे थे. आरोपियों ने बताया की वह प्रयागराज नैनी में जगह-जगह गांजे को बेच देते जिससे अच्छी कमाई होती है. डीसीपी ने बताया की 51 किलो अवैध गांजा का अनुमानित कीमत लगभग 06 लाख रुपये बताया गया है.