गंगद्वार से आएंगे VVIP: बैठक में बोले मुख्य सचिव श्रद्धालुओं के लिए शिवरात्रि पर हो बेहतर इंतजाम, DGP का निर्देश सुरक्षा में न हो कोई चूक...

VVIP will come from Gangdwar. In the meeting, the Chief Secretary said that better arrangements should be made for the devotees on Shivratri, DGP's instructions should not be any lapse in security. आगामी शिवरात्रि पर्व को लेकर मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र और बीजेपी मुकुल गोयल ने शुक्रवार को वाराणसी में बैठक की. बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए बेहतर इंतजाम किए जाए, तो वही डीजीपी ने निर्देश दिए कि चुनाव के बीच त्यौहारों पर किसी प्रकार की सुरक्षा में चूक नहीं होनी चाहिए.

गंगद्वार से आएंगे VVIP: बैठक में बोले मुख्य सचिव श्रद्धालुओं के लिए शिवरात्रि पर हो बेहतर इंतजाम, DGP का निर्देश सुरक्षा में न हो कोई चूक...
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का निरीक्षण करते अधिकारियों संग मुख्य सचिव और डीजीपी। फोटो-भदैनी मिरर

वाराणसी,भदैनी मिरर। महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा और डीजीपी मुकुल गोयल ने शुक्रवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सभागार में बैठक की। इस दौरान दोनो अधिकारियों ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाएं गए श्री काशी विश्वनाथ टेंपल ट्रस्ट नामक एप्लीकेशन का उद्घाटन किया। इस एप्लिकेशन से श्रद्धालु महाशिवरात्रि पर बिना किसी खर्चे के दर्शन के लिए सुगम मार्ग और समय के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। इसके बाद दोनों उच्चाधिकारियों ने मंदिर परिसर स्थित सभागार में बैठक की। 

जल मार्ग से आएंगे VVIP

बैठक के दौरान मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि इस बार शिवरात्रि 1 मार्च को मनाया जाएगा। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर आने के लिए इस बार गंगा से भी मार्ग खोला गया है, और वीवीआईपी को इसी मार्ग से आने को कहा गया है ताकि श्रद्धालुओं को जाम अथवा अन्य किसी समस्या का सामना न करना पड़े। मंडलायुक्त ने बताया कि इसके अलावा गर्भ गृह में दर्शन करने के लिए सभी प्रवेश द्वारों से प्रवेश और किसी को परेशानी ना हो इसलिए उसी प्रवेश द्वार से निकास की भी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा जगह-जगह एलईडी लगाकर श्रद्धालुओं को गर्भ गृह का लाइव दिखाया जाएगा। मैदागिन और गोदौलिया से किसी भी प्रकार के बड़े वाहन को अनुमति नहीं रहेगी। दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए मंदिर प्रशासन द्वारा ई रिक्शा चलाया जाएगा। जगह-जगह पानी की व्यवस्था व श्रद्धालुओं को कतारबद्ध होने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए बैरिकेडिंग की जाएगी। रात्रि के दौरान होने वाले आयोजन को लेकर भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि शिवरात्रि पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के अलावा शहर के अन्य बड़े शिव मंदिरों में भी श्रद्धालुओं का रेला उमड़ता है, वही शिवरात्रि से पूर्व पंचकोसी परिक्रमा शिवरात्रि के दिन शाम के समय विभिन्न संगठनों द्वारा परंपरागत शिव बारात भी निकाली जाती है। इन आयोजनों को देखने के लिए देश भर से श्रद्धालु काशी आते हैं। ऐसे में पुलिस द्वारा सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। 

श्रद्धालुओं को नही होगी दिक्कत

मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि परिसर में श्रद्धालुओं को कतारबद्ध करने के लिए स्टील की रेलिंग लगाई जाएगी, वही मंदिर में झांकी दर्शन की व्यवस्था निरंतर चलती रहेगी। श्रद्धालुओं को दर्शन करने में आसानी होगी पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम से लेकर सीसीटीवी कैमरे आदि की भी व्यवस्था की जा रही है। इन जानकारियों के बाद मुख्य सचिव ने कहा कि श्री काशी विश्वनाथ धाम के बनने के बाद पहला शिवरात्रि का पर्व है। ऐसे में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। वही गंगाद्वार से पहली बार श्रद्धालुओं का आगमन होगा इससे सुरक्षा व्यवस्था और उनकी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। शिव मंदिरों में इतनी अच्छी व्यवस्था की जाए कि इस बार श्रद्धालुओं को एक अलग अनुभव हो सके। दो-तीन दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। अलग-अलग क्षेत्रों में होने वाले आयोजन से श्रद्धालुओं को काशीवासियों को एक अलग अनुभव होगा। पुलिस महानिदेशक ने पुलिस बल को इस बार इलेक्शन और शिव की नगरी काशी में होने वाले विभिन्न आयोजनों को लेकर पुलिस विभाग को सतर्क और मुस्तैदी से कार्य करने का निर्देश दिया। इस बैठक में विभिन्न विभागों के बड़ी संख्या में अधिकारी वह पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारी उपस्थित रहे।