चंदौली- लावारिस हाल में मिली हिन्दुस्तानी बच्ची को मिला मां की आंचल का छांव,स्पेन की विदेशी महिला ने लिया गोंद
जनपद में 3 वर्ष पूर्व हालत में मिली एक बच्ची को महिला कल्याण विभाग द्वारा स्थापित किए गए बाल गृह (शिशु) में रखा गया था।
चंदौली- जनपद में 3 वर्ष पूर्व हालत में मिली एक बच्ची को महिला कल्याण विभाग द्वारा स्थापित किए गए बाल गृह (शिशु) में रखा गया था। लेकिन अब यह बच्ची बाल गृह में नहीं बल्कि अपने एक नए परिवार के साथ रहेगी। स्पेन की निवासी एक महिला ने हिंदुस्तान में जन्मी बच्ची को गोद लिया है। स्पेनिश महिला ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बच्ची को अपनाया। वही बच्ची को अब एक मां की आंचल का छांव मिल गई है। सोमवार को डीएम ईशा दुहन व जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा स्पेनिश महिला और 3 साल के बच्ची को सौंपा गया।
आपको बताते चलें कि 3 साल पहले एक लावारिस बच्ची पाई गई थी जिसको की बाल बालिका शिशु गृह में रखा गया था। जिसको बाल कल्याण समिति के निर्देश पर पिछले 24 नवंबर 2019 को आवाज शिफ्ट कराया गया था। जहां कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद लावारिस साल में मिली बच्ची को बाल कल्याण समिति द्वारा स्वतंत्र घोषित किया गया था। लेकिन आप उस बच्ची को एक मौका मिला है और अब वह अपने एक नए परिवार के साथ अपनी जिंदगी व्यतीत करेगी। जहां केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार के केयरिग्स पोर्टल के माध्यम से स्पेन की निवासी विदेशी महिला ने लावारिस बच्ची को गोद ले लिया।और आपको बताते चलें कि हिंदुस्तानी बच्ची को गोद लेने वाली स्पेन की निवासी महिला प्रशासनिक सेवा में कार्यरत है।
संवाददाता कार्तिकेय पांडेय