क्राइम मीटिंग में तल्ख रहा CP का पारा: SHO सिगरा हुए सस्पेंड तो शिवपुर लाइन हाजिर, जाने प्वाइंट टू प्वाइंट क्या हुआ बैठक में...

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने कमिश्नरेट के काशी और वरुणा जोन के सभी प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्षों संग  अपराध समीक्षा बैठक की.

क्राइम मीटिंग में तल्ख रहा CP का पारा: SHO सिगरा हुए सस्पेंड तो शिवपुर लाइन हाजिर, जाने प्वाइंट टू प्वाइंट क्या हुआ बैठक में...

वाराणसी,भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने कमिश्नरेट के काशी और वरुणा जोन के सभी प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्षों संग  अपराध समीक्षा बैठक की. पुलिस लाइन में आयोजित समीक्षा बैठक में माहौल तल्ख रहा. पुलिस कमिश्नर ने दो टूक शब्दों में कहा की कर्तव्य के प्रति उदासीनता और अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही में ढिलाई करने वाले थानेदार हर हाल में सुधार जाए. समीक्षा बैठक में ही लापरवाही मिलने पर पुलिस कमिश्नर ने सिगरा थाना प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय को सस्पेंड करते हुए भेलूपुर में तैनात राजू सिंह को सिगरा का प्रभारी निरीक्षक बनाया है. सिगरा थानाध्यक्ष धनंजय पांडेय पर आरोप है कि वह वरुणा जोन की डीसीपी आरती सिंह को घूस देने का प्रयास किए थे. उनके पास लिफाफे में पैसा लेकर देने गए थे. स पर नाराजगी जताते हुए इसकी शिकायत वरुणा जोन की डीसीपी ने पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश से की थी. पुलिस कमिश्नर ने बुधवार को क्राइम मीटिंग में सिगरा इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय को फटकार लगाते हुए सस्पेंड करने का आदेश दिया.इसके साथ ही इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश भी पुलिस कमिश्नर ने दिया है. बता दें कि इसके पहले इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय लालपुर पांडेयपुर थाने के प्रभारी थे, तब भी वह सस्पेंड कर हटाए गए थे.

वहीं शिवपुर थाना प्रभारी एसआर गौतम को लाइन हाजिर किया गया, तो लालपुर-पांडेयपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सतीश कुमार यादव को शिवपुर थाने का नया प्रभारी निरीक्षक तैनात किया गया है. वहीं उपेंद्र सिंह लालपुर पांडेयपुर थाने के नए प्रभारी बनाएं गए है. 

टॉपटेन अपराधियों पर कसे नकेल

समीक्षा बैठक में सीपी ने सभी थानेदारों से पॉक्सो एक्ट की कार्यवाही के बाबत जानकारी ली. कहा की पॉक्सो संबंधित मामले का समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए. टॉपटेन अपराधियों पर कार्रवाई में किसी भी स्थिति में लापरवाही और शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा की किसी भी दशा में सड़कें अतिक्रमणमुक्त होनी चाहिए. उन्होंने कहा की जिस थाना क्षेत्र में सड़कों पर जाम लगा तो थानेदार उसके जिम्मेदार होंगे. सीपी ने कहा की व्यस्ततम खासकर शाम होने के बाद पुलिस क्षेत्र में गश्त करती नजर आए.पुलिस कमिश्नर ने कहा की आईजीआरएस द्वारा प्राप्त प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण किया जाए. प्रभारी निरीक्षक महिला थाना सुमित्रा देवी को महिला थाना में प्राप्त आई.जी.आर.एस प्रार्थना पत्र के  निस्तारण में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पुलिस कमिश्नर ने  प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. सीपी ने कहा समस्त थाना प्रभारी आगामी त्योहारों के दृष्टिगत अपने-अपने थानों पर पीस कमेटी की मीटिंग समय से कराना सुनिश्चित करें. जिससे समय से पूर्व समस्याओं को दूर किया जा सकें के बारे में अवगत कराया गया. कहा की हुक्काबारों, मसाज पार्लरों, स्पा-सेन्टरों की नियमानुसार चेकिंग हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया. भू-माफिया, सूदखोर एवं प्रोफेशनल चीटर के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया.