CP की क्राइम रिव्यू मीटिंग: लंबे समय से एक ही जगह पर तैनात कर्मचारियों का करें तबादला, हुक्का बार, स्पा और मसाज पार्लर की आड़ में गलत काम पर हो कार्रवाई...

पुलिस आयुक्त (CP) ए. सतीश गणेश ने बुधवार को अपने कैंप कार्यालय में सभी अफसरों के साथ क्राइम रिव्यू मीटिंग की.

CP की क्राइम रिव्यू मीटिंग: लंबे समय से एक ही जगह पर तैनात कर्मचारियों का करें तबादला, हुक्का बार, स्पा और मसाज पार्लर की आड़ में गलत काम पर हो कार्रवाई...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस आयुक्त (CP) ए. सतीश गणेश ने बुधवार को अपने कैंप कार्यालय में सभी अफसरों के साथ क्राइम रिव्यू मीटिंग की. इस दौरान एडिशनल सीपी संतोष सिंह के अलावा काशी और वरुणा जोन के डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, महिला अपराध व अन्य अफसर मौजूद रहे. इस दौरान सीपी ने कहा की जनप्रतिनिधियों के साथ थाना प्रभारी सम्मानित व मर्यादित आचरण में पेश आएं. कॉमन मैन की समस्याओं का थाने स्तर पर ही निस्तारण सुनिश्चित किया जाए. साथ ही दो टूक शब्दों में सीपी ने कहा की लंबे समय से एक ही जगह पर नियुक्त कर्मचारियों की सूची तैयार कर उनको अन्यत्र ट्रांसफर करें. महिलाओं के साथ हुए अपराधों की विवेचना में शिथिलता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर करें कार्यवाही

पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट रूप से कहा है कि शासन की मंशा है कि अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो. उन्होंने कहा की अवैध गांजा एवं अन्य मादक पदार्थों की बिक्री की गोपनीय सूचना डेवलप कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. हुक्का बार, स्पा और मसाज पार्लर की आड़ में गलत काम की जानकारी मिलने पर तत्काल विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाए. बैठक में जोर देते हुए सीपी ने कहा कि हरियाणा और पंजाब से हो रही शराब तस्करी के अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हो. अवैध टैक्सी स्टैंड और रोड माफियाओं पर भी प्रभावी कार्यवाही होनी चाहिए.

चिन्हित बदमाशों की कुंडली तैयार रखें

सीपी ने कहा में कहा की बड़े चिन्हित माफियाओं को सजा दिलाने के लिए पुलिस अधिकारी और अभियोजन अधिकारी आपस में टीम भावना के साथ कार्य करें. चिन्हित बदमाशों की अपराधों की लिस्ट हमेशा तैयार रखें, न्यायालय में प्रभावी पैरवी करते हुए शीघ्र सजा दिलाई जाए. फरार गैंगस्टर के अपराधियों के संपत्ति की जब्तीकरण की कार्यवाही नियमानुसार करें. उन्होंने इसके अलावा आगामी त्योहारों एवं पर्वों को सकुशल संपन्न कराने एवं आसन्न चुनौतियों से निपटने हेतु की गई तैयारियों की समीक्षा भी की.