भेलूपुर पुलिस ने मंदिर में चोरी करने वाले दो चोरों को नगदी और आभूषण संग किया गिरफ्तार, चोरी का सामान खरीदने वाला भी दबोचा गया...

भेलूपुर पुलिस के बजरडीहा चौकी इंचार्ज अजय कुमार वर्मा के हत्थे मंदिर में चोरी करने वाले दो चार चढ़ गए है, उनसे पूछताछ के बाद चारी का माल खरीदने वाले को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

भेलूपुर पुलिस ने मंदिर में चोरी करने वाले दो चोरों को नगदी और आभूषण संग किया गिरफ्तार, चोरी का सामान खरीदने वाला भी दबोचा गया...

वाराणसी, भदैनी मिरर। भेलूपुर पुलिस के बजरडीहा चौकी इंचार्ज अजय कुमार वर्मा के हत्थे मंदिर में चोरी करने वाले दो चोर चढ़ गए है, उनसे पूछताछ के बाद चोरी का माल खरीदने वाले को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ में चोरों ने भेलूपुर, चितईपुर और लक्सा में हुई चोरी की घटना को कारित करना स्वीकार किया. चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने तीनों स्थानों से चोरी किए गए आभूषण और नगदी बरामद की.

 

लगातार तीन मंदिरों में की चोरी

प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर रामाकांत दूबे ने बताया की पकड़े गए चोरों की पहचान रवि सेठ निवासी बड़ी पटिया बजरडीहा, महावीर दुबे उर्फ राजू निवासी बड़ी पटिया बजरडीहा के रूप में हुई है. इंस्पेक्टर भेलूपुर ने बताया कि जानकी नगर स्थित महावीर मंदिर से हुई चोरी के बाद पुलिस टीम धरातलीय और सर्विलांस की मदद से घटना के अनावरण में जुटी थी. इस दौरान टीम को सूचना मिली की जानकीनगर मोड़ के पास दो युवक खड़े हैं जो संदिग्ध प्रतीत हो रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी का माल खरीदने वाले सुरेश गुप्ता निवासी चौड़ी बाजार थाना चौड़ी बाजार भदोही हाल पता बड़ी पटिया जानकी नगर कॉलोनी भेलूपुर को गिरफ्तार किया.

पकड़े गए चोरों ने बताया की पहले उन्होंने भेलूपुर स्थित जानकी नगर कॉलोनी स्थित महावीर मंदिर उसके बाद लक्सा स्थित मंदिर और फिर चितईपुर स्थित दैत्रा वीर मंदिर में दानपात्र से चोरी किए थे. चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने शत प्रतिशत बरामदगी की है. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी बजरडीहा अजय वर्मा, चौकी प्रभारी महमूरगंज संतोष यादव, चौकी प्रभारी औरंगाबाद जयंत कुमार दुबे, प्रशिक्षु दरोगा जगदंबा सिंह, प्रशिक्षु दरोगा कृष्ण कुमार वर्मा शामिल रहे.