Varanasi: अखिलेश यादव के बयान पर फूटा भाजयुमो कार्यकर्ताओं का गुस्सा, पुतला जलाकर जताया विरोध, की माफी की मांग

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा माफिया और मठाधीश पर दिए बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया है. उनके इस बयान का पर भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ताओं ने  गहरी नाराजगी जताई है. विरोध स्वरूप कार्यकर्ताओं ने शनिवार को अखिलेश का पुतला जलाया और जमकर नारे लगाए

वाराणसी, भदैनी मिरर। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा माफिया और मठाधीश पर दिए बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया है. उनके इस बयान का पर भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ताओं ने  गहरी नाराजगी जताई है. विरोध स्वरूप कार्यकर्ताओं ने शनिवार को अखिलेश का पुतला जलाया और जमकर नारे लगाए. उनका आरोप है कि अखिलेश यादव ने इस बयान के जरिए संत समाज का अपमान किया है और उन्हें तुरंत माफी मांगनी चाहिए.

भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने इस बयान पर विरोध जताते हुए बीजेपी कार्यालय से सिगरा चौराहे तक मार्च निकाला और विरोध प्रदर्शन किया. सिगरा चौराहे पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का पुतला जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया.

इस दौरान भाजयुमो के महानगर अध्यक्ष रजत जायसवाल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मानसिक रूप से भ्रमित हो चुके हैं. उन्होंने और उनके स्वर्गीय पिता ने हमेशा माफिया और अपराधियों का समर्थन किया है. उनका राजनीतिक पतन तय है और यदि साधु-संतों ने श्राप दे दिया तो उनकी पार्टी का अस्तित्व जल्द ही समाप्त हो जाएगा.

आगे कहा अखिलेश यादव ने संत समाज की तुलना माफियाओं से करके पूरे संत समाज का अपमान किया है. वह मांग करते हैं कि अखिलेश यादव को तत्काल संत समाज से माफी मांगनी चाहिए, अन्यथा उनके पुतले प्रदेशभर में जलाए जाएंगे.

बता दें कि, अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा था कि माफिया और मठाधीश में कोई विशेष अंतर नहीं होता है. उनके इस बयान के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ संत समाज में भी भारी विरोध हो रहा है.