ज्ञानवापी परिसर का पांचवें दिन ASI सर्वे जारी, अधिवक्ता बोले - रिपोर्ट आने दीजिए सच्चाई सामने होगी...

सावन का सोमवार होने से पांचवे दिन का ज्ञानवापी सर्वे अपने निर्धारित समय से काफी देर से शुरु हुआ.

ज्ञानवापी परिसर का पांचवें दिन ASI सर्वे जारी, अधिवक्ता बोले - रिपोर्ट आने दीजिए सच्चाई सामने होगी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। सावन का सोमवार होने से पांचवे दिन का ज्ञानवापी सर्वे अपने निर्धारित समय से काफी देर से शुरु हुआ. श्रद्धालुओं के भारी भीड़ को देखते हुए सिविल पुलिस के अलावा सीआरपीएफ और पीएसी के जवानों की संख्या भी बढ़ा दी गई है. हिंदू पक्ष की वादिनी महिलाओं का कहना है की अब यह कह पाना मुश्किल है की एएसआई की टीम किस दिशा में काम कर रही है. टीम अंदर चारों दिशाओं में अपनी पूरी क्षमता के साथ काम कर रही है, जिससे हम संतुष्ट है.

अधिवक्ता सुधीर त्रिपाठी से पूछा गया कि गुंबद का हिस्सा जिसके नीचे से दब-दब की आवाज आती है क्या कल के सर्वे में वहां कुछ पता चला है? उन्होंने कहा कि अभी तक सभी चीजें नॉर्मल है, रिपोर्ट आने के बाद सब कुछ सामने आ जाएगा. कमीशन से अलग जो चीजें हैं वह भी रिपोर्ट में सामने आएंगी. फिलहाल एसआई के अधिकारी अपना कार्य अच्छी तरह से कर रहे हैं और जिस बारीकी से वह हर बिंदु पर कार्य कर रहे हैं उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि यह सर्वे लंबा चलेगा.

महिला वादिनी मंजू व्यास ने बताया कि पहले के सर्वे में जो साक्ष्य मिले थे वह वहां अब भी मौजूद है और जो चीज है मुस्लिम पक्ष द्वारा दबा कर रखी गई है, वह भी समय से सामने आएगा. हम एसआई के कार्य से संतुष्ट हैं फिलहाल हमें अंदर या ऊपर कहीं भी जाने की अनुमति नहीं दी गई है, हम सिर्फ सुपरवाइजर की तरह यह देख सकते हैं कि एएसआई अपना कार्य किस तरह कर रही है.  चारों दिशाओं में टीम बढ़कर बेहतर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सत्य ही शिव है, शिव ही सत्य है. सत्यता जल्दी ही सामने आएगी. यह मंदिर की जमीन है तो मंदिर ही मिलेगी मुस्लिम पक्ष को भी पता है कि यह मंदिर की जमीन है इसलिए वह भी सर्वे को करने के लिए डर रहे थे और साक्ष्य छुपा कर रखे थे.