प्रतिबंधित MP-5 गन से फायरिंग करते युवक का वीडियो वायरल, पुलिस युवक की पृष्ठभूमि खंगालने में जुटी...

भेलूपुर के रेवड़ीतालाब निवासी साड़ी छपाई का काम करने वाले आलम नमक युवक का आम आदमी के लिए प्रतिबंधित MP-5 गन से पांच राउंड फायरिंग करते 50 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

प्रतिबंधित MP-5 गन से फायरिंग करते युवक का वीडियो वायरल, पुलिस युवक की पृष्ठभूमि खंगालने में जुटी...

वाराणसी,भदैनी मिरर। भेलूपुर के रेवड़ीतालाब निवासी साड़ी छपाई का काम करने वाले आलम नमक युवक का आम आदमी के लिए प्रतिबंधित MP-5 गन से पांच राउंड फायरिंग करते 50 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. कमिश्नरेट के भेलूपुर पुलिस युवक और उसके साथी से पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है विधिक कार्रवाई पूरी होने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

मुंबई में की थी फायरिंग

प्रारंभिक पूछताछ में आलम ने पुलिस को बताया है की यह वीडियो वर्ष 2014 का है जब वह घूमने गया था. आलम अपने दोस्त सिकंदर के साथ पहले सूरत और फिर मुंबई गया है. वहां एनएसजी में उन दिनों उसके आर्मी के एक दोस्त डेपुटेशन पर तैनात थे. वह अपने साथियों और मातहतों के साथ शूटिंग रेंज में फायरिंग कर रहे थे. यह देख आलम की भी फायरिंग करने की इच्छा हुई. कैप्टन आसानी से तैयार हो गए और आलम ने MP-5 गन से पांच राउंड फायरिंग किया. उस फायरिंग की वीडियो सिकंदर ने बनाई थी. पुलिस हिरासत में आने के बाद आलम का कहना है की उसे पता नहीं कैसे वीडियो वायरल हो गया है.

खंगाली जा रही पृष्ठभूमि

उधर, MP-5 गन से वीडियो वायरल होने के बाद महकमें में हड़कंप मच गया है. पुलिस टीमों के आलावा एलआईयू भी तफ्तीश में जुटी है. टीमें अलग-अलग पूछताछ कर रही है. आला-अफसरों का कहना है की कैप्टन के सीनियर को कार्रवाई के लिए लेटर लिखा जायेगा. एसीपी भेलूपुर प्रवीण कुमार सिंह का कहना है की पूछताछ चल रही है, सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पता लगाया जा रहा है की दोनों युवकों के संबंध कही अपराधियों से तो नहीं है.