पदोन्नत पुलिसकर्मियों को कंधे पर सितारा लगाकर पुलिस कमिश्नर ने दी बधाई, बोले जनता के मददगार बने...
हाल ही में शासन स्तर ने दरोगा से इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नति की सूची जारी थी. जिसमें कमिश्नरेट के आठ दरोगाओं का भी नाम शामिल था. पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने अपने कैंप कार्यालय बुलाकर उनके कंधे पर गुरुवार को सितारा लगाया.
वाराणसी,भदैनी मिरर। हाल ही में शासन स्तर ने दरोगा से इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नति की सूची जारी थी. जिसमें कमिश्नरेट के आठ दरोगाओं का भी नाम शामिल था. पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने अपने कैंप कार्यालय बुलाकर उनके कंधे पर गुरुवार को सितारा लगाया. पुलिस कमिश्नर के हाथों से कंधे पर सितारा लगने से सभी पुलिसकर्मी गदगद रहे.
इस दौरान निरीक्षक पद के कार्यकाल की शुभकामनाएं देते हुए सीपी ने कहा की पहले की अपेक्षा जिम्मेदारियां और बढ़ेंगी. पुलिस- पब्लिक रिलेशनशिप को मजबूत बनाएं. और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना अच्छी बात है मगर आम जनता के मददगार बने. पुलिसिंग को मजबूत बनाते हुए अपने कार्यकाल को ठीक ढंग से संपादित करें. बता दें पुलिस कमिश्नरेट में जिनका पदोन्नति हुआ है उनके थाना सिगरा में तैनात वीरेंद्र सिंह, प्रभारी पासपोर्ट सेल पंकज कुमार अम्बस्ट, निलंबित पुलिस लाइन से बसंत कुमार, थाना सिगरा के विजय कुमार, डीसीपी काशी जोन के रीडर सहजानंद श्रीवास्तव, प्रतिनियुक्ति यूपीपीसीएल लखनऊ के रमेश चंद्र पांडेय, थाना लंका पर तैनात श्री प्रकाश सिंह, पुलिस लाइन के राजू सिंह शामिल है.