पुलिसकर्मी पर बिना पैसा दिए जमीन रजिस्ट्री कराने का आरोप, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज...

भेलूपुर के किरहिया जीवधीपुर में जियालाल सोनकर ने कोर्ट के आदेश पर खोजवां चौकी पर तैनात रहे पुलिसकर्मी संजय सिंह उनकी पत्नी सरिता सिंह और बेटे विश्वजीत सिंह निवासी ग्राम-पोस्ट गोपालपुर (आजमगढ़) के रहने वाले के खिलाफ धोखाधड़ी, सहित एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है. 

पुलिसकर्मी पर बिना पैसा दिए जमीन रजिस्ट्री कराने का आरोप, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज...

वाराणसी, भदैनी मिरर। भेलूपुर के किरहिया जीवधीपुर में जियालाल सोनकर ने कोर्ट के आदेश पर खोजवां चौकी पर तैनात रहे पुलिसकर्मी संजय सिंह उनकी पत्नी सरिता सिंह और बेटे विश्वजीत सिंह निवासी ग्राम-पोस्ट गोपालपुर (आजमगढ़) के रहने वाले के खिलाफ धोखाधड़ी, सहित एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है.

जियालाल का आरोप है कि संजय सिंह पूर्व में संकुलधारा पुलिस चौकी पर पोस्टेड थे. जमीन संबंधित चल रहे विवाद को लेकर उनकी संजय सिंह से मुलाकात पुलिस चौकी पर हुई. संजय सिंह ने विवाद खत्म करने के बदले एक बिस्वा जमीन जमीन 19 लाख रुपए में लेने के लिए बात की. बातचीत के दौरान 15 सितंबर 2021 को अपनी पत्नी सारिका सिंह के नाम में बैनामा करा दिया और बैनामा पर ₹3 लाख चेक से देने के लिए अंकित कराया. आरोप है की जियालाल को बैनामा के बाद कोई पैसा नहीं दिया. जमीन की कीमत 18,96,000 दस्तावेज पर अंकित था. आरोप है कि पैसे मांगने पर संजय सिंह ने गाली-गलौज करते हुए धमकी देते हुए पैसे न देने की बात कही.